ETV Bharat / state

अजमेर के मसूदा में हादसा, कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत - विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत

अजमेर जिले के मसूदा में एक 22 वर्षीय विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मृतका खेत में पानी भरने गई थी. इस दौरान मृतका का पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई. उपखंड अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

married woman dies in ajmer,  married woman dies after falling in a well
22 वर्षीय विवाहिता की पैर फिसलकर कुएं में गिरने से मौत
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:51 PM IST

मसूदा (अजमेर). जिले के मसूदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना मंगलवार की है. विवाहिता खेत में काम करने गई थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की. जिसके बाद महिला का शव कुएं में मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह 22 वर्षीय पूजा खेत में काम करने गई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी. घर वालों ने पूजा की तलाश शुरू की. जिसके बाद पीहर वालों को पूजा की गुमशुदगी के बारे में बताया गया. सूचना के बाद पीहर पक्ष के लोग भी शेरगढ़ पहुंच गए और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर पूजा की तलाश में जुट गए. तलाश के दौरान परिजनों को कुंए में एक ओढ़नी मिली. संदेह हुआ तो परिजनों ने रस्से की मदद से नीचे उतरे और विवाहिता के शव को बाहर निकाला.

पढ़ें: टोंक: महिला की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली. मसूदा उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने शव का मौका मुआयना किया. उपखंड अधिकारी ने बताया कि मृतका खेत में स्थित कुएं पर पानी भर रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वो कुएं में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया. धारा 176 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है.

उपखंड अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. राजस्थान में प्रावधान है कि अगर किसी विवाहिता की मौत विवाह के 7 साल के अंदर हो जाती है तो उस पूरे मामले की जांच उपखंड अधिकारी करता है. पूजा की शादी को 2 साल ही हुए थे. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

मसूदा (अजमेर). जिले के मसूदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना मंगलवार की है. विवाहिता खेत में काम करने गई थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की. जिसके बाद महिला का शव कुएं में मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह 22 वर्षीय पूजा खेत में काम करने गई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी. घर वालों ने पूजा की तलाश शुरू की. जिसके बाद पीहर वालों को पूजा की गुमशुदगी के बारे में बताया गया. सूचना के बाद पीहर पक्ष के लोग भी शेरगढ़ पहुंच गए और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर पूजा की तलाश में जुट गए. तलाश के दौरान परिजनों को कुंए में एक ओढ़नी मिली. संदेह हुआ तो परिजनों ने रस्से की मदद से नीचे उतरे और विवाहिता के शव को बाहर निकाला.

पढ़ें: टोंक: महिला की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली. मसूदा उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने शव का मौका मुआयना किया. उपखंड अधिकारी ने बताया कि मृतका खेत में स्थित कुएं पर पानी भर रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वो कुएं में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया. धारा 176 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है.

उपखंड अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. राजस्थान में प्रावधान है कि अगर किसी विवाहिता की मौत विवाह के 7 साल के अंदर हो जाती है तो उस पूरे मामले की जांच उपखंड अधिकारी करता है. पूजा की शादी को 2 साल ही हुए थे. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.