ETV Bharat / state

अजमेर के ब्यावर में Over taking के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, 18 यात्री जख्मी - mbkkop

अजमेर के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानीसागर स्थित श्रीनाथ होटल के समीप ट्रेलकर को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस अनयंत्रित हो पलट गई. जिस कारण बस मे सवार 8 महिला सहित 18 यात्री घायल हो गए.

bus accident in ajmer, अजमेर में बस हादसा, ब्यावर
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 12:58 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानीसागर स्थित श्रीनाथ होटल के समीप ट्रेलर को ओवर टेक करने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 8 महिला सहित 18 यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

ओवर टेकिंग के चक्कर में पलटी यात्रियों से भरी बस

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी बस हरिद्वार से जोधपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान रानीसागर के समीप बस चालक ने गलत लेन में जाकर एक ट्रेलर को ओवर टेक करने की कोशिश की. इसी चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिस कारण बस में विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा कर रहे करीब 50 यात्रियों में से 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली

मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने की घायलों की मदद

वहीं बस के अचानक पलटने से बस यात्रियों मे चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को बस निकाला और हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया. सभी घायल यात्री हरीश, मोरा कंवर, राजकुमारी, हंसा कवंर, दरियाव कंवर, रामप्यारी देवी, यशोदा, कमेलश पुखराज, गिरधर, भीम कंवर, विष्णु सोनी, खेमराज जाला राम, सुखी कंवर, पप्पू कंवर, गुड्डी और बिरदी हैं. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानीसागर स्थित श्रीनाथ होटल के समीप ट्रेलर को ओवर टेक करने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 8 महिला सहित 18 यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

ओवर टेकिंग के चक्कर में पलटी यात्रियों से भरी बस

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह यात्रियों से भरी बस हरिद्वार से जोधपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान रानीसागर के समीप बस चालक ने गलत लेन में जाकर एक ट्रेलर को ओवर टेक करने की कोशिश की. इसी चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिस कारण बस में विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा कर रहे करीब 50 यात्रियों में से 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली

मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने की घायलों की मदद

वहीं बस के अचानक पलटने से बस यात्रियों मे चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को बस निकाला और हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया. सभी घायल यात्री हरीश, मोरा कंवर, राजकुमारी, हंसा कवंर, दरियाव कंवर, रामप्यारी देवी, यशोदा, कमेलश पुखराज, गिरधर, भीम कंवर, विष्णु सोनी, खेमराज जाला राम, सुखी कंवर, पप्पू कंवर, गुड्डी और बिरदी हैं. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.

Intro:ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानीसागर स्थित श्रीनाथ होटल के समीप ट्रेलकर को ओवर टेक करने के चक्कर मे विडियो कोच बस अनयंत्रित हो पलट गई जिस कारण बस मे सवार 8 महिला सहित 18 यात्री घायल हो गएBody:ब्यावर। सदर थाना क्षेत्र के रानीसागर स्थित श्रीनाथ होटल के समीप ट्रेलकर को ओवर टेक करने के चक्कर मे विडियो कोच बस अनयंत्रित हो पलट गई जिस कारण बस मे सवार 8 महिला सहित 18 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर यात्रियो की चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर सभी घायलो को हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से राजकिय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती कराया। जहा पर सभी घायलो का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को अल सुबह विडियो कोच बस हरिद्वार से जोधपुर की ओर जा रही थी इस दौरान रानीसागर के समीप विडियो कोच बस चालक ने गलत साईट मे जाकर ट्रेलर को आवर टेक करने के चक्कर मे बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई जिस कारण बस मे विभिन्न स्थानो के लिए यात्रा कर रहे करीब पचास यात्रियो मे से 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक बस पलटने के से बस यात्रियो मे चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड जमा हो गई। और बस मे फसे यात्रियो को बाहर निकाला।

बाईट प्रदीप सोनी पिडित जोधपुर निवासी

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर तथा सभी घायलो को हाईवे एंबुलेंस की सहायता से राजकिय अमृतकौर अस्पताल मे भर्ती करया गया। सभी घायल यात्री हरीश, मोरा कंवर,राजकुमारी, हंसा कवंर,दरियाव कंवर,रामप्यारी देवी,यशोदा, कमेलश पुखराज, गिरधर, भीम कंवर, विष्णु सोनी,खेमराज जाला राम,सुखी कंवर,पप्पू कंवर,गुडडी तथा बिरदी का अस्पताल मे उपचार जारी है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.