केकड़ी (अजमेर). जिले के जयपुर रोड पर स्थित जैन मोबाइल की दुकान में बुधवार रात चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए. यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. चोरी का पता दुकान मालिक को सुबह लगा, जब पड़ोसियों ने दुकान का शटर टूटा हुआ होने की जानकारी दी. जिसके बाद दुकान मालिक अमित जैन मौके पर पहुंचे तो पता चला, कि दुकान से लाखों रुपए के 120 मोबाइल और गल्ले में रखी नगदी भी गायब थी.
वहीं चोरों की वारदात का पता आसपास के लोगों को चलने के बाद चोर अन्य मोबाइल वहीं छोड़कर भाग गए. वारदात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास तलाशी की तो पास के एक खण्डरनुमा भवन में एक संदिग्ध दुबका मिला.
पढ़ेंः सेना दिवस के मौके पर देश के शहीद जवानों को याद कर दी श्रद्धांजलि
जिसको पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद एएसपी जयनारायण मीणा और थानाधिकारी महावीर शर्मा ने दुकान का जायजा लिया. वहीं पुलिस ने पीड़ित दुकानदार अमित जैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.