ETV Bharat / state

दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका - पुष्कर अजमेर में ज्यादती

तीर्थ नगरी पुष्कर (Pushkar Ajmer) में दरिंदगी की हदें पार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 11 वर्षीय मासूम की पत्थरों से सिर कुचलकर (Murder) हत्या कर दी गई. परिजनों ने मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) की आशंका जताई है. वहीं, इस मामले में अजमेर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को डिटेन किया है और पूछताछ कर रही है.

पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या
पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:10 PM IST

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे.

राजेश मीणा, पुष्कर थानाधिकारी

दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.

पढ़ेंः वेबसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश

परिजनों ने मासूम से बलात्कार की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

एक संदिग्ध आरोपी हिरासत में

हालांकि, अजमेर पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपी को डिटेन कर लिया है और पूछताछ कर रही है. यह जानकारी अजमेर पुलिस ने ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद ट्वीट के जवाब में कही है. पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दुष्कर्म होने की पुष्टि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.

Ajmer pushkar news
पहाड़ियों में शव की तलाश करती पुलिस

पुष्कर पुलिस के लिए ये अपराध बने चैलेंज...

पुलिस घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर रही है, परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी भी लगातार तफ्तीश में जुटे हैं, ताकि मामले का खुलासा हो सके. गौरतलब है कि पूर्व में भी पुष्कर पुलिस सूरज हत्याकांड, रावत मंदिर महंत हत्याकांड, मोटा सिंह हत्याकांड जैसे मामलों को सुलझा नहीं पाई है.

पढ़ेंः BSF कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

विपक्षी दलों ने साधा सरकार पर निशाना

पुष्कर की इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने इसे गहलोत सरकार की विफलता बताया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मासूम को पत्थर से कूट कूट कर मार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. इस प्रकार की घटनाएं समाज को परेशान करती हैं. उद्वेलित करती हैं. गृह मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे.

राजेश मीणा, पुष्कर थानाधिकारी

दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.

पढ़ेंः वेबसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश

परिजनों ने मासूम से बलात्कार की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

एक संदिग्ध आरोपी हिरासत में

हालांकि, अजमेर पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपी को डिटेन कर लिया है और पूछताछ कर रही है. यह जानकारी अजमेर पुलिस ने ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद ट्वीट के जवाब में कही है. पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दुष्कर्म होने की पुष्टि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.

Ajmer pushkar news
पहाड़ियों में शव की तलाश करती पुलिस

पुष्कर पुलिस के लिए ये अपराध बने चैलेंज...

पुलिस घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर रही है, परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी भी लगातार तफ्तीश में जुटे हैं, ताकि मामले का खुलासा हो सके. गौरतलब है कि पूर्व में भी पुष्कर पुलिस सूरज हत्याकांड, रावत मंदिर महंत हत्याकांड, मोटा सिंह हत्याकांड जैसे मामलों को सुलझा नहीं पाई है.

पढ़ेंः BSF कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

विपक्षी दलों ने साधा सरकार पर निशाना

पुष्कर की इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने इसे गहलोत सरकार की विफलता बताया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मासूम को पत्थर से कूट कूट कर मार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. इस प्रकार की घटनाएं समाज को परेशान करती हैं. उद्वेलित करती हैं. गृह मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.