अजमेर. दरगाह थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे जुए पर दबिश देकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 2 लाख 92 हजार 500 रुपय भी जब्त किए हैं. इन जुआरियों में 6 जुआरी मुंबई के बताए जा रहे हैं. बाकी जुआरी अजमेर के ही रहने वाले हैं.
दरगाह थाना प्रभारी हेमराज ने बताया, कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि ममय्या चौक लाखन कोटड़ी पर शहंशाह महल गेस्ट हाउस के 402 नंबर कमरे में जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से मुंबई के 6 बुकी के साथ ही अजमेर के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. अजमेरः वायरलेस डिपार्टमेंट के प्रमोशन प्रक्रिया में शामिल हुए DGP भूपेंद्र यादव
ललित कुमार, कमलेश उर्फ कमल, हरीश उर्फ हनी, मनीष उर्फ कालू , चंदन, राजाराम, अनिकेत, राजू मंगलानी, अली रजा, तेजस कुमार, आशीष अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.