अजमेर. अजमेर में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां शाम तक की जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा 104 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज अजमेर शहर से हैं. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद जिले में मरीजों का आंकड़ा 977 पर पहुंच गया है.
शुक्रवार को सामने आए नए मरीजों में 72 अजमेर शहर से हैं. पुष्कर के गनाहेड़ा और चावंडिया गांव से 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं. ब्यावर में 8 और किशनगढ़ में 2 कोरोना मरीज मिले हैं. शेष जिले के अन्य क्षेत्रों से हैं. गंभीर मरीजों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, अजमेर में कई इलाके हॉट स्पॉट बने हुए हैं. शहर में जटिया कॉलोनी और पहाड़गंज इलाका भी हॉटस्पॉट बन गया है.
पढ़ें: कोटा में तीन वकील मिले कोरोना संक्रमित, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि अजमेर में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले में 1300 से अधिक सैंपल लिए थे. वहीं, अजमेर में अब तक 605 मरीज कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही 30 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार
फिलहाल जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने में जुटा है, जिससे कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके. जेएलएन मेडिकल कॉलेज में भी लगातार सैंपल की जांच का काम चल रहा है. तकनीकी खामी की वजह से जांच लंबित हो रही थी, लेकिन सैंपलिंग का कार्य फिर से तेज गया है. अजमेर में प्रतिदिन साढ़े तीन हजार सैंपल जांच की व्यवस्था है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 27,789
राजस्थान में शुक्रवार को 615 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और 8 लोगों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27,789 पर पहुंच गया है. साथ ही अब तक 546 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,75,379 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,626 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,006 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6717 एक्टिव केस हैं.