टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय शूटरों ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की, हालांकि ये शुरुआत भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी नहीं रहीं.
टोक्यो ओलंपिक में आज महिला 10 मीटर एयर राइफल का मेडल राउंड खेला गया लेकिन इसमें भारत की ओर से प्रतिस्पर्धा करने आईं विश्व रिकॉर्ड होल्डर अपूर्वीं चंदेला और इलावेनिल वलारिवान मेडल राउंड में न पहुंच सकीं.
बता दें कि इलावेनिल वलारिवान ने 16वां और अपूर्वीं चंदेला ने 36वां स्थान हासिल किया.
![Tokyo olympic 2020, Day 2, Indian women 10m air rifle: medal round exit for india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12554980_thu.jpg)
ये भी पढ़ें- तीसरा वनडे श्रीलंका ने जीता, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा
मेडल राउंड में क्वालीफाई करने के लिए 8वें स्थान तक के शूटरों को अनुमति थी. वहीं दोनों भारतीय शूटर यहां तक पहुंचने में नाकाम रहीं.
इस इवेंट में नॉर्वे की खिलाड़ी ने पहला, कोरिया की खिलाड़ी ने दूसरा और यूएस की खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया.