ETV Bharat / sports

टोक्यो पैरालंपिक: निशानेबाज उनहालकर चौथे स्थान पर रहे - टोक्यो पैरालंपिक

निशानेबाज महावीर स्वरूप उनहालकर सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे.

Shooter Unhalkar  Shooter Unhalkar finished fourth  निशानेबाज उनहालकर  भारतीय निशानेबाज महावीर स्वरूप उनहालकर  टोक्यो पैरालंपिक  Tokyo Paralympics
निशानेबाज उनहालकर चौथे स्थान पर रहे
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:03 PM IST

टोक्यो: भारतीय निशानेबाज महावीर स्वरूप उनहालकर सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे.

उनहालकर ने कुल 203.9 अंक बनाए. कोल्हापुर का यह 34 साल का निशानेबाज एक समय आगे चल रहा था, लेकिन छठी सीरीज में 9.9 और 9.5 अंक बनाने से वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: जैवलिन थ्रो में देवेंद्र-सुंदर ने जीता रजत पदक,PM ने दी बधाई

चीन के चाओ डोंग (246.5) ने पैरालंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. यूक्रेन के आंद्रीइ डोरोशेंको (245.1) ने रजत और कोरिया के जिन्हो पार्क (224.5) ने कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़ें: पैरा एथलीट योगेश कठुनिया ने जीता डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल, PM ने दी बधाई

भारत के एक अन्य निशानेबाज दीपक क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर हो गए. उन्होंने 592.6 अंक के साथ 20वां स्थान हासिल किया था. उनहालकर 615.2 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल्स में पहुंचे थे.

टोक्यो: भारतीय निशानेबाज महावीर स्वरूप उनहालकर सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे.

उनहालकर ने कुल 203.9 अंक बनाए. कोल्हापुर का यह 34 साल का निशानेबाज एक समय आगे चल रहा था, लेकिन छठी सीरीज में 9.9 और 9.5 अंक बनाने से वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: जैवलिन थ्रो में देवेंद्र-सुंदर ने जीता रजत पदक,PM ने दी बधाई

चीन के चाओ डोंग (246.5) ने पैरालंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. यूक्रेन के आंद्रीइ डोरोशेंको (245.1) ने रजत और कोरिया के जिन्हो पार्क (224.5) ने कांस्य पदक जीता.

यह भी पढ़ें: पैरा एथलीट योगेश कठुनिया ने जीता डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल, PM ने दी बधाई

भारत के एक अन्य निशानेबाज दीपक क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर हो गए. उन्होंने 592.6 अंक के साथ 20वां स्थान हासिल किया था. उनहालकर 615.2 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल्स में पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.