ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप 2021, भारत vs स्कॉटलैंड: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला - टी-20 विश्व कप 2021

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगें. ओस एक बड़ा कारण है. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें प्रतिबंधित कर सके और उन्हें रन न बनाने दें और बाद में चेज करें. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर खुशी हो रही है. शायद हमें मेरे जन्मदिन पर मैच खेलना चाहिए.

T20 World Cup 2021: India vs Scotland, Toss report
T20 World Cup 2021: India vs Scotland, Toss report
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 7:11 PM IST

दुबई: टी-20 विश्व कप 2021 के अपने चौथे मुकाबले में भारत का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है जिसके शुरुआत में हुए टॉस में स्कॉटलैंड ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगें. ओस एक बड़ा कारण है. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें प्रतिबंधित कर सके और उन्हें रन न बनाने दें और बाद में चेज करें. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर खुशी हो रही है. शायद हमें मेरे जन्मदिन पर मैच खेलना चाहिए.

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा, "अच्छा विकेट है. हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से खुश हैं. सबसे पहले स्कॉटिश क्रिकेट और उसके साथियों के लिए ये एक महान अवसर. टीम में कोई बदलाव नहीं है."

टीमें:

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्सी, काइल कोएत्जर (c), मैथ्यू क्रॉस (w), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

दुबई: टी-20 विश्व कप 2021 के अपने चौथे मुकाबले में भारत का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है जिसके शुरुआत में हुए टॉस में स्कॉटलैंड ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगें. ओस एक बड़ा कारण है. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें प्रतिबंधित कर सके और उन्हें रन न बनाने दें और बाद में चेज करें. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर खुशी हो रही है. शायद हमें मेरे जन्मदिन पर मैच खेलना चाहिए.

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा, "अच्छा विकेट है. हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से खुश हैं. सबसे पहले स्कॉटिश क्रिकेट और उसके साथियों के लिए ये एक महान अवसर. टीम में कोई बदलाव नहीं है."

टीमें:

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्सी, काइल कोएत्जर (c), मैथ्यू क्रॉस (w), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.