जयपुर. राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) टीम के लिए बेहद खास है. रॉयल्स ने यहां खेले 47 मुकाबलों में से 32 में जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि 2008 में हुए आईपीएल के पहले सत्र में तो जयपुर में खेले गए सभी सात मैचों को रॉयल्स ने अपने नाम किया था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर शेन वार्न ने की थी. उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था.
19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगी भिड़ंतः इसी तरह 2013 में भी राजस्थान रॉयल्स ने यहां 8 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार टीम यहां पांच मुकाबले खेलेगी और यदि इनमें जीत दर्ज करती है, तो आईपीएल के 16वें संस्करण में उसका दबदबा रहेगा. आईपीएल के 16वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 5 बड़े मुकाबले होने हैं. रॉयल्स 19 अप्रैल को यहां अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मुकाबले होने हैं. रॉयल्स की कोशिश यही रहेगी कि होम ग्राउंड का फायदा उठाकर यहां खेले जाने वाले सभी पांचों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपना दबदबा बनाए. वैसे भी मेजबान टीम को घरेलू दर्शकों के चलते होम एडवांटेज तो रहता ही है.
बैटिंग पैराडाइज होगी SMS की विकेटः यहां स्टेडियम में तैयार 9 पिच में से 3 पर मैच खेले जाएंगे. जबकि 6 पिच प्रैक्टिस के लिए तैयार की गईं हैं. पिच क्यूरेटर की माने तो यहां बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी. हालांकि एसएमएस स्टेडियम में बाउंड्री बड़ी 75 यार्ड की होने के चलते हवाई शॉट मारते हुए छक्का लगाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा. एसएमएस स्टेडियम में अब तक 45 मैच हुए हैं. खास बात ये है कि यहां टारगेट चेज करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. 47 मुकाबलों में से 15 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जबकि 32 मुकाबले टीमों ने दूसरी पारी में रन चेज करते हुए जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स के जयपुर में खेले गए मुकाबलों पर गौर करें तो यहां टीम ने होम ग्राउंड का भरपूर फायदा उठाया है. रॉयल्स की ओर से खेले गए 47 मुकाबलों में से 32 में जीत हासिल हुई है.
ये भी पढ़ेंः IPL का शेड्यूल जारी, जयपुर में भी होंगे 5 मैच, शुरुआती 2 मैच को लेकर संशय बरकरार
एक बार विजेता और 1 बार उपविजेता रही टीमः बहरहाल, आईपीएल के अब तक हुए संस्करणों में राजस्थान रॉयल्स एक बार विजेता, एक बार उपविजेता, एक बार तीसरे और दो बार चौथे पायदान पर रही है. इस बार टीम संजू सैमसन की कप्तानी में यहां पांच मैच खेलेगी. फिलहाल टीम का प्रदर्शन औसत है. इस 16वें संस्करण में अब तक खेले गए दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने एक में जीत, जबकि एक में 5 रन से हार का मुंह देखा है. देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स इस बार होम ग्राउंड का कितना बेनिफिट उठा पाती है.