ETV Bharat / sports

एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में नहीं लेंगे मानदेय : बीसीसीआई सचिव जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कहा है कि एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटोर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय (honorarium) नहीं ले रहे हैं. शाह ने यह बात उन अटकलों के बीच कही है, जिसमें कहा जा रहा था कि धोनी को भारत की टी20 विश्व कप टीम के मेंटोर बनाने पर 'हितों के टकराव' की शिकायत की आशंका है.

जय शाह एमएस धोनी
जय शाह एमएस धोनी
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारत की टी20 विश्व कप टीम के मेंटोर बनाने पर हितों के टकराव की शिकायत की अटकलों के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के 'मेंटर' के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे.

इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने भी कहा कि धोनी टीम इंडिया के मेंटोर बनने के लिए कोई मानदेय (honorarium) नहीं ले रहे हैं. बता दें कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं. धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग आईपीएल के फाइनल मैच की तैयारियों में जुटे हैं.

एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में नहीं लेंगे मानदेय : बीसीसीआई सचिव जय शाह
एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में नहीं लेंगे मानदेय : बीसीसीआई सचिव जय शाह

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने गत 9 सितंबर को खबर दी थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद को गुरूवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के मार्गदर्शक (मेंटोर) के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली है. शिकायत में लोढा समिति की सिफारिशों के हितों के टकराव के नियमों का हवाला दिए जाने की बात थी.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है कि धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव के नियमों का उल्लघंन है जिसमें एक व्यक्ति दो पदों पर काबिज नहीं हो सकता. गुप्ता पहले भी खिलाड़ियों और प्रशासकों के खिलाफ हितों के टकराव की कई शिकायतें दर्ज करा चुके हैं.

गत 9 सितंबर की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया था, 'हां, गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है जिसमें सौरव गांगुली और जय शाह शामिल हैं. उन्होंने बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का हवाला दिया है जिसके अनुसार एक व्यक्ति दो अलग अलग पदों पर काम नहीं कर सकता. शीर्ष परिषद को इसके प्रभावों की जांच के लिये अपनी कानूनी टीम से परामर्श की जरूरत होगी.'

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) एक तरफ टीम के खिलाड़ी हैं और दूसरी ओर राष्ट्रीय टीम के मेंटोर भी होंगे जिससे सवाल उठते हैं और इसके लिये स्पष्टता की जरूरत है.

धोनी को मेंटोर बनाए जाने से जुड़ी अन्य खबरें-

  1. ... तो क्या विभाजित कप्तानी को सहारा देने के लिए टीम इंडिया के मेंटोर बनाए गए थे धोनी?
  2. मुझे धोनी को मेंटोर नियुक्त किए जाने से खुशी हुई है: फारुख इंजीनियर
  3. विश्व कप के लिए मेंटोर के रूप में धोनी का होना किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं है: BCCI

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गत सितंबर में टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम की घोषणा की थी और इसी मौके पर धोनी को इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया था. बता दें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप - जीते हैं.

धोनी के कीर्तिमान
यह भी दिलचस्प है कि पिछले साल 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट पर धोनी के संन्यास की घोषणा ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था और इसके बाद से उन्होंने एक बार भी इसके बारे में बात नहीं की है. धोनी ने भारत के लिये 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाये हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खुद को अपनी निजी प्रतिबद्धताओं तक सीमित रखा है. उनका पूरा ध्यान अपनी आईपीएल की प्रतिबद्धताओं और रांची में अपने घर में ऑर्गेनिक खेती पर लगा हुआ है.

(पीटीआई-भाषा-एएनआई)

नई दिल्ली : एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारत की टी20 विश्व कप टीम के मेंटोर बनाने पर हितों के टकराव की शिकायत की अटकलों के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के 'मेंटर' के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे.

इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने भी कहा कि धोनी टीम इंडिया के मेंटोर बनने के लिए कोई मानदेय (honorarium) नहीं ले रहे हैं. बता दें कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं. धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग आईपीएल के फाइनल मैच की तैयारियों में जुटे हैं.

एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में नहीं लेंगे मानदेय : बीसीसीआई सचिव जय शाह
एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में नहीं लेंगे मानदेय : बीसीसीआई सचिव जय शाह

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने गत 9 सितंबर को खबर दी थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद को गुरूवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के मार्गदर्शक (मेंटोर) के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली है. शिकायत में लोढा समिति की सिफारिशों के हितों के टकराव के नियमों का हवाला दिए जाने की बात थी.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है कि धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव के नियमों का उल्लघंन है जिसमें एक व्यक्ति दो पदों पर काबिज नहीं हो सकता. गुप्ता पहले भी खिलाड़ियों और प्रशासकों के खिलाफ हितों के टकराव की कई शिकायतें दर्ज करा चुके हैं.

गत 9 सितंबर की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया था, 'हां, गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है जिसमें सौरव गांगुली और जय शाह शामिल हैं. उन्होंने बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का हवाला दिया है जिसके अनुसार एक व्यक्ति दो अलग अलग पदों पर काम नहीं कर सकता. शीर्ष परिषद को इसके प्रभावों की जांच के लिये अपनी कानूनी टीम से परामर्श की जरूरत होगी.'

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) एक तरफ टीम के खिलाड़ी हैं और दूसरी ओर राष्ट्रीय टीम के मेंटोर भी होंगे जिससे सवाल उठते हैं और इसके लिये स्पष्टता की जरूरत है.

धोनी को मेंटोर बनाए जाने से जुड़ी अन्य खबरें-

  1. ... तो क्या विभाजित कप्तानी को सहारा देने के लिए टीम इंडिया के मेंटोर बनाए गए थे धोनी?
  2. मुझे धोनी को मेंटोर नियुक्त किए जाने से खुशी हुई है: फारुख इंजीनियर
  3. विश्व कप के लिए मेंटोर के रूप में धोनी का होना किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं है: BCCI

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गत सितंबर में टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम की घोषणा की थी और इसी मौके पर धोनी को इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया था. बता दें कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप - जीते हैं.

धोनी के कीर्तिमान
यह भी दिलचस्प है कि पिछले साल 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट पर धोनी के संन्यास की घोषणा ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था और इसके बाद से उन्होंने एक बार भी इसके बारे में बात नहीं की है. धोनी ने भारत के लिये 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाये हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खुद को अपनी निजी प्रतिबद्धताओं तक सीमित रखा है. उनका पूरा ध्यान अपनी आईपीएल की प्रतिबद्धताओं और रांची में अपने घर में ऑर्गेनिक खेती पर लगा हुआ है.

(पीटीआई-भाषा-एएनआई)

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.