ETV Bharat / sports

राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी सौगात मिली. शनिवार को जयपुर-दिल्ली बाईपास पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास हुआ. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का जयपुर में बनने वाले आरसीए के नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद रहे.

जयपुर में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास  दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का शिलान्यास  foundation stone of the world third largest stadium was laid in jaipur  Rajasthan news  Jaipur news
राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 3:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेडियम का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी वर्चुअली जुड़े.

बता दें, शिलान्यास समारोह से पहले आरसीए के पदाधिकारियों ने क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन किया. यह स्टेडियम जयपुर-दिल्ली बाईपास पर बन रहा है. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. यह भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसमें एक साथ 75 हजार दर्शक बैठ सकेंगे.

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम अवसर है. आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने देखा था जयपुर में आरसीए का अपना स्टेडियम का सपना. राजस्थान में प्रोफेशनल क्रिकेट का माहौल बन रहा है. जयपुर में SMS स्टेडियम के बाद जोधपुर बरकतुल्ला स्टेडियम और उदयपुर में भी स्टेडियम बन रहा है. इसके साथ ही चौंप में भी स्टेडियम बन रहा है. दुनिया के 10 में से सात बड़े स्टेडियम भारत में हैं और राजस्थान का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा.

ये राजस्थान के खिलाड़ी और प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है. दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है. ऐसी उम्मीद है कि अब राजस्थान को बीसीसीआई इग्नोर नहीं होने देगा. आईपीएल मैचों में राजस्थान को प्रिफरेंस दीजिए. राजस्थान को यदि मैच देंगे तो राजस्थान के साथ न्याय होगा. भारत-न्यूजीलैंड के मैच में जाने का उन्हें मौका मिला, जहां अच्छा प्रबंधन था. आगे भी उम्मीद है कि मैच का आयोजन होता है तो राजस्थान सरकार की तरफ से भी बीसीसीआई को पूरा सहयोग मिलेगा. सीएम ने आरसीए प्रबंधन को स्टेडियम को समय पर पूरा करने का टारगेट दिया.

यह भी पढ़ें: IPL: ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर फ्रेंचाइजी परेशान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है. आज बीसीसीआई दुनिया में लीडिंग क्रिकेट बोर्ड है. मैंने काफी दिन जयपुर में बिताए हैं. भले ही जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए यहां का एसएमएस स्टेडियम बेहतरीन है, लेकिन अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहे हैं, यह खुशी की बात है. मुझे इस बात की कुछ निराशा है कि मेरा कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगाय पहले अहमदाबाद और जयपुर का स्टेडियम होगा. लेकिन यह बहुत खुशी की बात है की भारत के दो स्टेडियम दुनिया की सूची में हैं. बहुत सारे खिलाड़ी राजस्थान से देश के लिए खेल रहे हैं. उम्मीद है आगे भी खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. आज एक ऐतिहासिक दिन है कि वेस्टइंडीज और इंडिया अंडर-19 का वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेडियम का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी वर्चुअली जुड़े.

बता दें, शिलान्यास समारोह से पहले आरसीए के पदाधिकारियों ने क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन किया. यह स्टेडियम जयपुर-दिल्ली बाईपास पर बन रहा है. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. यह भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसमें एक साथ 75 हजार दर्शक बैठ सकेंगे.

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम अवसर है. आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने देखा था जयपुर में आरसीए का अपना स्टेडियम का सपना. राजस्थान में प्रोफेशनल क्रिकेट का माहौल बन रहा है. जयपुर में SMS स्टेडियम के बाद जोधपुर बरकतुल्ला स्टेडियम और उदयपुर में भी स्टेडियम बन रहा है. इसके साथ ही चौंप में भी स्टेडियम बन रहा है. दुनिया के 10 में से सात बड़े स्टेडियम भारत में हैं और राजस्थान का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा.

ये राजस्थान के खिलाड़ी और प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है. दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है. ऐसी उम्मीद है कि अब राजस्थान को बीसीसीआई इग्नोर नहीं होने देगा. आईपीएल मैचों में राजस्थान को प्रिफरेंस दीजिए. राजस्थान को यदि मैच देंगे तो राजस्थान के साथ न्याय होगा. भारत-न्यूजीलैंड के मैच में जाने का उन्हें मौका मिला, जहां अच्छा प्रबंधन था. आगे भी उम्मीद है कि मैच का आयोजन होता है तो राजस्थान सरकार की तरफ से भी बीसीसीआई को पूरा सहयोग मिलेगा. सीएम ने आरसीए प्रबंधन को स्टेडियम को समय पर पूरा करने का टारगेट दिया.

यह भी पढ़ें: IPL: ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर फ्रेंचाइजी परेशान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है. आज बीसीसीआई दुनिया में लीडिंग क्रिकेट बोर्ड है. मैंने काफी दिन जयपुर में बिताए हैं. भले ही जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए यहां का एसएमएस स्टेडियम बेहतरीन है, लेकिन अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहे हैं, यह खुशी की बात है. मुझे इस बात की कुछ निराशा है कि मेरा कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगाय पहले अहमदाबाद और जयपुर का स्टेडियम होगा. लेकिन यह बहुत खुशी की बात है की भारत के दो स्टेडियम दुनिया की सूची में हैं. बहुत सारे खिलाड़ी राजस्थान से देश के लिए खेल रहे हैं. उम्मीद है आगे भी खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. आज एक ऐतिहासिक दिन है कि वेस्टइंडीज और इंडिया अंडर-19 का वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.