ETV Bharat / sports

Chetan Sharma Comments on Virat Kohli : इसलिए BCCI ने छीन ली थी कोहली की कप्तानी, ऐसा सोचने लगे थे विराट - Chetan Sharma Comments on Virat Kohli

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके बयान से क्रिकेट जगत में खलबली मची हुयी है. कोहली के उपर जिस तरह से आरोप लगाए हैं, उससे BCCI और विराट कोहली को करारा झटका लगेगा....

Chetan Sharma Comments on Virat Kohli
विराट कोहली पर चेतन शर्मा का आरोप
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के एक स्टिंग ऑपरेशन ने भारत में तहलका मचा दिया है. पिछले 12 घंटे से मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. माना जा रहा है कि इस खुलासे का असर कई खिलाड़ियों के साथ साथ उनके उपर भी दिखेगा.

इस दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली ने खुद को खेल से बड़ा मानना शुरू कर दिया था और यह बात बीसीसीआई को भी अच्छी नहीं लगी, जिसके कारण 2021 में उनके खराब फॉर्म का फायदा उठाकर उन्हें टीम की कप्तानी से बाहर कर दिया.

Chetan Sharma Comments on Virat Kohli
विराट कोहली की कप्तानी छिनने पर चेतन शर्मा का खुलासा

वैसे अगर देखा जाय तो विराट ने ICC T20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद T20I कप्तानी से हटने का फैसला किया था, लेकिन भारत के ODI और टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें दिसंबर 2021 में 50 ओवरों वाले मैचों की कप्तानी से हटा दिया गया. चयनकर्ता के रूप में चेतन ने कहा कि BCCI विराट से खुश नहीं था, क्योंकि वह खुद को खेल से बड़ा मानने लगे थे और इसीलिए बीसीसीआई उनको कप्तान के पद से हटाना चाहती थी. 2021 में उसकी जगह रोहित शर्मा को दी गयी. रोहित भी चेतन शर्मा के अनुसार पसंदीदा विकल्प नहीं थे.

इस दौरान कहा कि जब कोई खिलाड़ी थोड़ा बड़ा हो जाता है तो उसे लगने लगता है कि वो बहुत बड़ा हो गया है, बोर्ड से भी बड़ा हो गया है, तो फिर उसे लगने लगता है कि उसका तो कोई कुछ कर ही नहीं सकता. उसके बिना तो भारत में क्रिकेट बंद हो जाएगा. ऐसा सोचने पर यही अंजाम होना था. कोई भी खिलाड़ी बोर्ड से बड़ा कैसे हो सकता है. किसी खिलाड़ी के बिना क्रिकेट कैसे बंद हो सकता है.

चेतन ने कहा कि देश में एक के बाद एक कई बड़े खिलाड़ी आए और गए, लेकिन क्रिकेट अभी भी है, यह वही रहता है और रहेगा. कोहली तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष से भिड़ना चाहते थे. जिसकी कीमत शायद उनको चुकानी पड़ी. ये सारी बातें चेतन शर्मा ने जी मीडिया के एक स्टिंग वीडियो में कही हैं, जिसको मंगलवार से इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है.

इसे भी जरूर पढ़ें.. Chetan Sharma Sting Operation : जल्द गिरेगी चेतन शर्मा पर गाज, अध्यक्ष के साथ जय शाह लेंगे फैसला..!

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के एक स्टिंग ऑपरेशन ने भारत में तहलका मचा दिया है. पिछले 12 घंटे से मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. माना जा रहा है कि इस खुलासे का असर कई खिलाड़ियों के साथ साथ उनके उपर भी दिखेगा.

इस दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली ने खुद को खेल से बड़ा मानना शुरू कर दिया था और यह बात बीसीसीआई को भी अच्छी नहीं लगी, जिसके कारण 2021 में उनके खराब फॉर्म का फायदा उठाकर उन्हें टीम की कप्तानी से बाहर कर दिया.

Chetan Sharma Comments on Virat Kohli
विराट कोहली की कप्तानी छिनने पर चेतन शर्मा का खुलासा

वैसे अगर देखा जाय तो विराट ने ICC T20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद T20I कप्तानी से हटने का फैसला किया था, लेकिन भारत के ODI और टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें दिसंबर 2021 में 50 ओवरों वाले मैचों की कप्तानी से हटा दिया गया. चयनकर्ता के रूप में चेतन ने कहा कि BCCI विराट से खुश नहीं था, क्योंकि वह खुद को खेल से बड़ा मानने लगे थे और इसीलिए बीसीसीआई उनको कप्तान के पद से हटाना चाहती थी. 2021 में उसकी जगह रोहित शर्मा को दी गयी. रोहित भी चेतन शर्मा के अनुसार पसंदीदा विकल्प नहीं थे.

इस दौरान कहा कि जब कोई खिलाड़ी थोड़ा बड़ा हो जाता है तो उसे लगने लगता है कि वो बहुत बड़ा हो गया है, बोर्ड से भी बड़ा हो गया है, तो फिर उसे लगने लगता है कि उसका तो कोई कुछ कर ही नहीं सकता. उसके बिना तो भारत में क्रिकेट बंद हो जाएगा. ऐसा सोचने पर यही अंजाम होना था. कोई भी खिलाड़ी बोर्ड से बड़ा कैसे हो सकता है. किसी खिलाड़ी के बिना क्रिकेट कैसे बंद हो सकता है.

चेतन ने कहा कि देश में एक के बाद एक कई बड़े खिलाड़ी आए और गए, लेकिन क्रिकेट अभी भी है, यह वही रहता है और रहेगा. कोहली तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष से भिड़ना चाहते थे. जिसकी कीमत शायद उनको चुकानी पड़ी. ये सारी बातें चेतन शर्मा ने जी मीडिया के एक स्टिंग वीडियो में कही हैं, जिसको मंगलवार से इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा है.

इसे भी जरूर पढ़ें.. Chetan Sharma Sting Operation : जल्द गिरेगी चेतन शर्मा पर गाज, अध्यक्ष के साथ जय शाह लेंगे फैसला..!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.