ETV Bharat / sitara

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, कहा- जलाकर मारने की मिल रहीं धमकियां - sister Yasmin

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने अपने पति पर लगाए गए सभी आरोपों पर विस्तार से सफाई दी.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:24 PM IST

हैदराबाद : एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे़ पर राजनीतिक हमलों के बीच उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों के जवाब दिए. क्रांति ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अधिकारी हैं.

बहुत लोग चाहते हैं कि उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े इन सब विवादों से बाहर आ जाएंगे, क्योंकि सच की ही जीत होती है. जो आरोप लगे हैं, वे बेबुनियाद साबित होंगे.

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार

क्रांति ने कहा कि हमें बहुत तकलीफ होती है. दूसरे राज्यों से कोई आता है और हमें धमकाता है. हमें हमारे राज्य में सुरक्षित महसूस होना चाहिए. समीर वानखेड़े के विरोधी लोग हमें बहुत तकलीफ देते हैं. हमें लटकाया जाएगा, हमें जला देंगे, ऐसी धमकियां मिलती हैं. हमें जान का खतरा है.

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार

उन्होंने कहा, "समीर वानखेड़े के खिलाफ लोग काम कर रहे हैं, मुझे ऐसा लगता है कि समीर के काम करने की शैली से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें (आरोप लगाने वालों को) लगता है कि समीर की वजह से उन्हें परेशानी न हो और उनका काम चलता रहे.'

बीते दिन महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का दावा करने वाला एक पत्र साझा किया गया था. पत्र के बारे में जिक्र करते हुए वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि मंत्री नवाब मलिक के पत्र का कोई महत्व नहीं है. मेरे पति गलत नहीं है. हम इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही थी. इसलिए मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराया गया है.

ये भी पढ़ें: NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े के पिता, मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं

वहीं, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा कि नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला नवाब मलिक कौन होता है? हमें मौत, धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: नवाब मलिक का वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा- मोबाइल फोन का अवैध इंटरसेप्शन करा रहे

हैदराबाद : एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे़ पर राजनीतिक हमलों के बीच उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों के जवाब दिए. क्रांति ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अधिकारी हैं.

बहुत लोग चाहते हैं कि उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े इन सब विवादों से बाहर आ जाएंगे, क्योंकि सच की ही जीत होती है. जो आरोप लगे हैं, वे बेबुनियाद साबित होंगे.

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार

क्रांति ने कहा कि हमें बहुत तकलीफ होती है. दूसरे राज्यों से कोई आता है और हमें धमकाता है. हमें हमारे राज्य में सुरक्षित महसूस होना चाहिए. समीर वानखेड़े के विरोधी लोग हमें बहुत तकलीफ देते हैं. हमें लटकाया जाएगा, हमें जला देंगे, ऐसी धमकियां मिलती हैं. हमें जान का खतरा है.

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार

उन्होंने कहा, "समीर वानखेड़े के खिलाफ लोग काम कर रहे हैं, मुझे ऐसा लगता है कि समीर के काम करने की शैली से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें (आरोप लगाने वालों को) लगता है कि समीर की वजह से उन्हें परेशानी न हो और उनका काम चलता रहे.'

बीते दिन महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का दावा करने वाला एक पत्र साझा किया गया था. पत्र के बारे में जिक्र करते हुए वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि मंत्री नवाब मलिक के पत्र का कोई महत्व नहीं है. मेरे पति गलत नहीं है. हम इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही थी. इसलिए मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराया गया है.

ये भी पढ़ें: NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े के पिता, मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं

वहीं, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा कि नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला नवाब मलिक कौन होता है? हमें मौत, धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: नवाब मलिक का वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा- मोबाइल फोन का अवैध इंटरसेप्शन करा रहे

Last Updated : Oct 26, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.