ETV Bharat / sitara

आर्यन खान मामले में NCB आज फिर अनन्या पांडे से करेगी पूछताछ - चंकी पांडे

एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ करने के लिए आज फिर से बुलाया है. इससे पहले उनसे गुरुवार को भी पूछताछ की गई. उनके और आर्यन खान के बीच व्हाट्सऐप पर की गई चैटिंग को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे.

अनन्या पांडे
अनन्या पांडे
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 5:35 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पैनी नजर है. बीत दो साल से एनसीबी लगातार ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है. इधर, बृहस्पतिवार को एनसीबी की एक टीम चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची.

एनसीबी ने अनन्या को गुरुवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तय समय से अनन्या एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची थी. अनन्या पांडे दोपहर 3 बजे के बाद पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस के लिए निकलीं. उसके बाद उनसे पूछताछ की गई. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे. एनसीबी ने तकरीबन दो घंटे तक आर्यन खान मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ की और अब आज सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ की जाएगी. एनसीबी पहले ही अनन्या का फोन और लैपटॉप जब्त कर चुकी है.

पिता चंकी पांडे संग NCB दफ्तर पहुंचीं अनन्या पांडे

एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे से पूछताछ की. महिला एनसीबी अधिकारियों के बीच अनन्या पांडे से पूछताछ की गई. अनन्या पांडे ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं कि वह अगले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं करेंगी.

अनन्या को समन भेजे जाने पर एनसीबी डीडीजी अशोक मुथा ने कहा, 'बृहस्पतिवार की सुबह तलाश अभियान जारी किया गया है, हमनें समन भेज दिए हैं और प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं. इस बारे में ज्यादा और कुछ नहीं कह सकते.'

दूसरी तरफ क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पर बृहस्पतिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची है. इससे पहले शाहरुख खान ड्रग्स केस में 17 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलने गए थे. इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंची और ड्रग्स केस में घर में छानबीन कर रही है.

आर्यन खान की दोस्त हैं अनन्या पांडे

बता दें, अनन्या पांडे एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अच्छी दोस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे के साथ-साथ ड्रग्स चैट में आर्यन खान की बहन सुहाना का नाम जुड़ रहा है.

जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई क्या वह अनन्या हैं?

बुधवार को एनसीबी ने आर्यन खान की चैट को लेकर खुलासा किया था. इस चैट एक एक्ट्रेस का नाम होने की बात की गई थी. इस कथित चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चैट के आधार पर एनसीबी ने आरोपियों की रिमांड को बढ़वाया है. अब चैट से सवाल उठ रहा है कि क्या आर्यन खान की चैट अनन्या पांडे से जुड़ी है.

अनन्या की फिल्म से डेब्यू

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया संग दिखी थीं. इसके बाद अनन्या फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं.

स्ट्रगल वाले बयान पर ट्रोल हुईं थी अनन्या

अनन्या ने एक शो में स्टार किड्स के स्ट्रगल पर बात की थी. इस पर एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि सबकी लाइफ में स्ट्रगल होता है और अलग-अलग तरह का होता है, लेकिन एक अंतर है यहां हम जैसे नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड लोगों के सपने पूरे होते हैं, वहां, से स्टार किड्स का स्ट्रगल शुरू होता है.

ये भी पढे़ं : Breaking- क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर पहुंची NCB टीम

हैदराबाद : बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पैनी नजर है. बीत दो साल से एनसीबी लगातार ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है. इधर, बृहस्पतिवार को एनसीबी की एक टीम चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची.

एनसीबी ने अनन्या को गुरुवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तय समय से अनन्या एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची थी. अनन्या पांडे दोपहर 3 बजे के बाद पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस के लिए निकलीं. उसके बाद उनसे पूछताछ की गई. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे. एनसीबी ने तकरीबन दो घंटे तक आर्यन खान मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ की और अब आज सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ की जाएगी. एनसीबी पहले ही अनन्या का फोन और लैपटॉप जब्त कर चुकी है.

पिता चंकी पांडे संग NCB दफ्तर पहुंचीं अनन्या पांडे

एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे से पूछताछ की. महिला एनसीबी अधिकारियों के बीच अनन्या पांडे से पूछताछ की गई. अनन्या पांडे ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं कि वह अगले कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं करेंगी.

अनन्या को समन भेजे जाने पर एनसीबी डीडीजी अशोक मुथा ने कहा, 'बृहस्पतिवार की सुबह तलाश अभियान जारी किया गया है, हमनें समन भेज दिए हैं और प्रक्रिया के तहत काम कर रहे हैं. इस बारे में ज्यादा और कुछ नहीं कह सकते.'

दूसरी तरफ क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पर बृहस्पतिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची है. इससे पहले शाहरुख खान ड्रग्स केस में 17 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलने गए थे. इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंची और ड्रग्स केस में घर में छानबीन कर रही है.

आर्यन खान की दोस्त हैं अनन्या पांडे

बता दें, अनन्या पांडे एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अच्छी दोस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे के साथ-साथ ड्रग्स चैट में आर्यन खान की बहन सुहाना का नाम जुड़ रहा है.

जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई क्या वह अनन्या हैं?

बुधवार को एनसीबी ने आर्यन खान की चैट को लेकर खुलासा किया था. इस चैट एक एक्ट्रेस का नाम होने की बात की गई थी. इस कथित चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चैट के आधार पर एनसीबी ने आरोपियों की रिमांड को बढ़वाया है. अब चैट से सवाल उठ रहा है कि क्या आर्यन खान की चैट अनन्या पांडे से जुड़ी है.

अनन्या की फिल्म से डेब्यू

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया संग दिखी थीं. इसके बाद अनन्या फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं.

स्ट्रगल वाले बयान पर ट्रोल हुईं थी अनन्या

अनन्या ने एक शो में स्टार किड्स के स्ट्रगल पर बात की थी. इस पर एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि सबकी लाइफ में स्ट्रगल होता है और अलग-अलग तरह का होता है, लेकिन एक अंतर है यहां हम जैसे नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड लोगों के सपने पूरे होते हैं, वहां, से स्टार किड्स का स्ट्रगल शुरू होता है.

ये भी पढे़ं : Breaking- क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर पहुंची NCB टीम

Last Updated : Oct 22, 2021, 5:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.