फलोदी (जोधपुर). जिले के बुगड़ी में एक विवाहिता को ससुराल वालों के चुंगल से छुड़वाने गई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, फलोदी के चाखू थाने में मेघाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी रतना की शादी 2 महीने पहले हिराराम निवासी बुगड़ी के साथ हुई थी. रतना के साथ ससुराल में उसके ससुर और दामाद मारपीट करते हैं. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई की उसकी बेटी को उसके ससुराल से वापस ले आए.
बताया जा रहा कि चाखू पुलिस मय जाप्ता बुगड़ी में पीड़ित विवाहिता के ससुराल पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखकर लड़की के ससुराल वालों ने एकाएक पुलिस पर ही हमला कर दिया. इतना ही नहीं पीड़िता के ससुराल वालों ने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस पूरी घटना में पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर घटना की सूचना पर चाखू थाने से और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही सारे आरोपी फरार हो गए थे.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में टोल नाके पर बदमाशों का आतंक, CCTV में कैद तोड़फोड़ और फायरिंग की वारदात
वहीं घायल पुलिसकर्मियों को फलोदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 323, 353, 332, 342, 365, 392 307, और 3 पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष और मेघाराम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य की तालश जारी है.