जालोर. लोकसभा चुनावों को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. जगह-जगह वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसी सतर्कता के कारण मंगलवार को जालोर में पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया.
26 लाख रुपए जब्त किए
पहला की कार्रवाई के मुताबिक बस से पुलिस ने 26 लाख रुपए जब्त किए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से फलौदी जाने वाली बस में मंगलवार सवेरे चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 26 लाख 40 हजार रुपए जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया. जिसकी पहचान खारी ओसियां निवासी श्याम सुंदर पुत्र भंवरलाल माहेश्वरी के रूप में हुई. पूछताछ में युवक ने गुजरात से जीरा बेच कर आना बताया है, लेकिन पुलिस जीरे के पुख्ता बिल की जांच कर रही है.
बस से 500 ग्राम अफीम बरामद
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाही में जयपुर से सांचोर चलने वाली जाखड़ ट्रेवल्स की बस से 500 ग्राम अफीम बरामद किया. पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की. पुलिस के अनुसार यह बस जयपुर से सांचौर के बीच में संचालित होती है. इसमें मुखबिर से सूचना मिली की बस में अफीम का का परिवहन किया जा रहा है. जिस पर आरजे 19 पीबी 1784 बस को रुकवा कर तलाशी ली, तो बस में 500 ग्राम अफीम बरामद हुआ. जिसके बाद बस को जब्त कर सीज किया गया. हालांकि यह अफीम कहां से आया कहां सप्लाई होना था. यह सब जांच के बाद सामने आएगा.