सीकर. फतेहपुर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को 11 साल बाद गिरफ्तार किया गया है. जिले में फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को 11 साल बाद गिरफ्तार किया है.
कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि 2010 में भीलवाड़ा निवासी विकास शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मोहम्मद हुसैन उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद यासीन शेख ने 70 हजार रुपये में कुवैत में अच्छी नौकरी दिलवाने का वादा किया था. परिवादी ने पासपोर्ट व 20 हजार रूपये नकद दिये और 50 हजार रुपये राजू के खाते में जमा करवा दिये. इसके बावजूद उसे विदेश नहीं भेजा.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: सांवलिया मंदिर में गार्ड की नौकरी के नाम पर युवकों से 30 हजार की ठगी
आरोपी ने न तो उसे पासपोर्ट दिया और न ही रुपये लौटाये. जब परिवादी ने उस पर दबाव बनाया तो आरोपी ने दो चैक सौंप दिये जो कि उसके खाते में पैसे नहीं होने के कारण बाउंस हो गए. आरोपी धोखाधड़ी करके फरार हो गया जिसके आने की सूचना मुखबिर से पुलिस को लगी तो उसे घर से ही दबोच लिया.
आरोपी ने बताया कि वह पैसे की कमी के कारण चैन्नई में चेजा पत्थर की मजदूरी करके अपनी फरारी काट रहा था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.