ETV Bharat / international

एलजीबीटी समुदाय की अश्वेत महिला व्हाइट हाउस की अगली प्रेस सचिव नामित - next White House press secretary

बाइडन डेमोक्रेटिक रणनीतिकार अनीता डन को भी अपना विष्ठ सलाहकार नियुक्त करने जा रहे हैं. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद डन ने पिछले साल कई महीनों तक व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दी थीं.

कैरीन जीन-पियरे
कैरीन जीन-पियरे
author img

By

Published : May 6, 2022, 1:56 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैरीन जीन-पियरे (Carine Jean Pierre) को व्हाइट हाउस की अगली प्रेस सचिव के रूप में नामित किया है. वह इस पद पर काबिज होने वाली पहली अश्वेत महिला और एलजीबीटीक्यू समुदाय की पहली सदस्य बन जाएंगी. जीन-पियरे व्हाइट हाउस की मौजूदा प्रेस सचिव जेन साकी की जगह लेंगी, जो अगले हफ्ते सेवानिवृत्त हो रही हैं.

वह ऐसे समय में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगी, जब प्रशासन मुद्रास्फीति और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर अमेरिकियों की चिंताएं दूर करने में लगातार मशक्कत कर रहा है. वहीं, राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन में रूसी आक्रमण और उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु परीक्षण कार्यक्रम सहित विदेश नीति से जुड़ी अन्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. बाइडन इस माह दक्षिण कोरिया और जापान जाएंगे. वह जून में यूरोप की यात्रा करेंगे.

बाइडन डेमोक्रेटिक रणनीतिकार अनीता डन को भी अपना विष्ठ सलाहकार नियुक्त करने जा रहे हैं. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद डन ने पिछले साल कई महीनों तक व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दी थीं. बाइडन ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर जीन-पियरे की तारीफ की. उन्होंने कहा, कैरीन जीन-पियरे के पास इस कठिन काम को करने का न केवल आवश्यक अनुभव, बल्कि काबिलियत भी है. वह बाइडन-हैरिस प्रशासन के कार्यों के बारे में जानकारी देना जारी रखेंगी....

कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं. बाइडन के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से जीन-पियरे प्रमुख उप-प्रेस सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. जेन साकी 13 मई को व्हाइट हाउस को अलविदा कहेंगी. उन्होंने अपनी उत्तराधिकारी की तारीफ की। साथ ही इतिहास में जीन-पियरे की नियुक्ति के महत्व को रेखांकित किया. साकी ने कहा, प्रतिनिधित्व मायने रखता है... जीन-पियरे कई लोगों की आवाज बनेंगी. वह लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेंगी, जो वास्तव में पूरे हो सकते हैं.

आईएएनएस

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैरीन जीन-पियरे (Carine Jean Pierre) को व्हाइट हाउस की अगली प्रेस सचिव के रूप में नामित किया है. वह इस पद पर काबिज होने वाली पहली अश्वेत महिला और एलजीबीटीक्यू समुदाय की पहली सदस्य बन जाएंगी. जीन-पियरे व्हाइट हाउस की मौजूदा प्रेस सचिव जेन साकी की जगह लेंगी, जो अगले हफ्ते सेवानिवृत्त हो रही हैं.

वह ऐसे समय में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगी, जब प्रशासन मुद्रास्फीति और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर अमेरिकियों की चिंताएं दूर करने में लगातार मशक्कत कर रहा है. वहीं, राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन में रूसी आक्रमण और उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु परीक्षण कार्यक्रम सहित विदेश नीति से जुड़ी अन्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. बाइडन इस माह दक्षिण कोरिया और जापान जाएंगे. वह जून में यूरोप की यात्रा करेंगे.

बाइडन डेमोक्रेटिक रणनीतिकार अनीता डन को भी अपना विष्ठ सलाहकार नियुक्त करने जा रहे हैं. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद डन ने पिछले साल कई महीनों तक व्हाइट हाउस में अपनी सेवाएं दी थीं. बाइडन ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर जीन-पियरे की तारीफ की. उन्होंने कहा, कैरीन जीन-पियरे के पास इस कठिन काम को करने का न केवल आवश्यक अनुभव, बल्कि काबिलियत भी है. वह बाइडन-हैरिस प्रशासन के कार्यों के बारे में जानकारी देना जारी रखेंगी....

कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं. बाइडन के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से जीन-पियरे प्रमुख उप-प्रेस सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. जेन साकी 13 मई को व्हाइट हाउस को अलविदा कहेंगी. उन्होंने अपनी उत्तराधिकारी की तारीफ की। साथ ही इतिहास में जीन-पियरे की नियुक्ति के महत्व को रेखांकित किया. साकी ने कहा, प्रतिनिधित्व मायने रखता है... जीन-पियरे कई लोगों की आवाज बनेंगी. वह लोगों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेंगी, जो वास्तव में पूरे हो सकते हैं.

आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.