कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने देश की स्वतंत्रता दिवस की 28 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कीव में एक समारोह में भाग लिया. यूक्रेन को यूएसएसआर से अपनी स्वतंत्रता 27 साल पहले मिली थी.
इस मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी ओलेना भी राजधानी में मौजूद रहीं, जहां उन्होंने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष के दौरान मारे गए लोगों को याद करने के लिए एक मिनट का मौन रखा.
जेलेंस्की ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हैलो यूक्रेनियन ! हम अलग हैं. लेकिन हम एकजुट हैं. हमें एकजुट होना चाहिए, क्योंकि तभी हम मजबूत बनेंगे.'
पढ़ें-हांगकांग में नहीं रुक रहा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
दरअसल एक आधिकारिक परेड होने वाली थी लेकिन राष्ट्रपति ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया और सैनिकों को धन-दान कर दिया.
हालांकि इस परेड में रिटायर्ड सेना अधिकारी, सैनिक और उनके परिवार ने कीव के केंद्र में एक वैकल्पिक परेड का आयोजन किया जिसमें लगभग 10,000 लोगों ने भाग लिया.