जकार्ता: इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है. भारत के दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने माने मूर्तिकार पद्मश्री बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है.
आपको बता दें, इस टिकट पर रामायण की घटना अंकित है. जिसमें जटायु सीता को बचाने के लिये बहादुरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: भारत समेत अन्य देशों को नहीं मिलेगी ईरान से तेल आयात की छूट: अमेरिका
भारत और इंडोनेशिया दोनों ही दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश है. इंडोनेशिया में हिंदू, बौद्ध और इस्लाम का प्रसार भारत के माध्यम से ही हुआ. योग्यकार्ता में प्रम्बानर्न हिंदू मंदिर और बोरोबुदूर बौद्ध मंदिर और रामायण एवं महाभारत का प्रभाव इस पुराने जुड़ाव के चिन्ह हैं. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी भारत और इंडोनेशिया एक दूसरे के करीबी रहे है.
भारत-इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और इंडोनेशिया के उप विदेश मंत्री अब्दुर्रहमान मोहम्मद फकीर ने हिस्सा लिया. इसे संयुक्त रूप से दोनों देशों ने आयोजित किया था.