ETV Bharat / international

मुहाजिर नेता ने खोली पाक की पोल, PoK में सेना पर लगाया अत्याचार का आरोप

ब्रिटेन के एक मुहाजिर नेता आरिफ आजकिया ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपने सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा किए गए अत्याचारों का खुलासा करते हुए पाकिस्तान की पोल खोल दी है.

आरिफ आजकिया (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:10 AM IST

लंदन: ऐसे समय में जब पाकिस्तान जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के अपने झूठे बयान की तालिका बनाने के लिए कमर कस रहा है. वहीं, ब्रिटेन के एक मुहाजिर नेता ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपने सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा किए गए अत्याचारों का खुलासा किया है.

POK की गंभीर स्थिति पर रोशनी डालते हुए, आरिफ आजकिया ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो दिनों में पूरे क्षेत्र में लोग बड़े पैमाने पर आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

आरिफ आजकिया (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की निंदा करने के लिए जगह जगह रैलियां निकाली जा रही हैं. आजकिया ने कहा, 'किसी को भी स्वतंत्र रूप से वहां जाने की अनुमति नहीं है, ऑपरेशन चल रहे हैं. लोगों को सोशल मीडिया के उपयोग की अनुमति नहीं है. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी यहां से रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं है.

मुहाजिर नेता ने असंतोष के साथ सवाल किया कि पाकिस्तान सेना क्या कर रही है? पाकिस्तान के तरीके पर असंतोष व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि यह वो नहीं है जो हमने उम्मीद की थी.

उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि वो हमारे लिए कुछ करेंगे. लेकिन युद्ध लड़ने के बजाय सैन्य कमांडर ट्विटर युद्ध में खुद को उलझ रहे हैं.

आजकिया ने जम्मू-कश्मीर को विशेष संवैधानिक दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के नई दिल्ली के फैसले के मद्देनजर पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) कमर जावेद बाजवा और महानिदेशक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक आसिफ गफूर द्वारा भारत के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्पष्ट उल्लेख किया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को PAK ने भारत का राज्य माना ! विदेश मंत्री कुरैशी ने दिया बयान

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पिछले महीने से कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्टीय स्तर पर उठाने की नाकाम कोशिश कर रहा है. जबकि भारत यह स्पष्ट कर चुका है कि यह उसका आंतरिक मामला है.

मुहाजिर नेता ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान पिछले 72 सालों से वैश्विक मंच पर कश्मीर कार्ड खेल रहा है, जिसमें इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) और संयुक्त राष्ट्र शामिल हैं.

इसके अलावा आजकिया ने कहा कि पाक ने भारत में हिंसा को भड़काने के लिए आतंकवाद का सहारा लिया. गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने बुधवार को कहा था कि अगर कश्मीर में औपचारिक रूप से 'जिहाद' घोषित किया जाता है तो वो लोगों के सेनापति बन जाएगें.

पिछले महीने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया था कि हम जीत हासिल कर और भारत से कश्मीर को आजाद कराने के बाद ही जिहाद से वापस लौटेंगे.

लंदन: ऐसे समय में जब पाकिस्तान जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के अपने झूठे बयान की तालिका बनाने के लिए कमर कस रहा है. वहीं, ब्रिटेन के एक मुहाजिर नेता ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपने सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा किए गए अत्याचारों का खुलासा किया है.

POK की गंभीर स्थिति पर रोशनी डालते हुए, आरिफ आजकिया ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो दिनों में पूरे क्षेत्र में लोग बड़े पैमाने पर आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

आरिफ आजकिया (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की निंदा करने के लिए जगह जगह रैलियां निकाली जा रही हैं. आजकिया ने कहा, 'किसी को भी स्वतंत्र रूप से वहां जाने की अनुमति नहीं है, ऑपरेशन चल रहे हैं. लोगों को सोशल मीडिया के उपयोग की अनुमति नहीं है. यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी यहां से रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं है.

मुहाजिर नेता ने असंतोष के साथ सवाल किया कि पाकिस्तान सेना क्या कर रही है? पाकिस्तान के तरीके पर असंतोष व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा कि यह वो नहीं है जो हमने उम्मीद की थी.

उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि वो हमारे लिए कुछ करेंगे. लेकिन युद्ध लड़ने के बजाय सैन्य कमांडर ट्विटर युद्ध में खुद को उलझ रहे हैं.

आजकिया ने जम्मू-कश्मीर को विशेष संवैधानिक दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के नई दिल्ली के फैसले के मद्देनजर पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) कमर जावेद बाजवा और महानिदेशक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक आसिफ गफूर द्वारा भारत के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्पष्ट उल्लेख किया.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को PAK ने भारत का राज्य माना ! विदेश मंत्री कुरैशी ने दिया बयान

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पिछले महीने से कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्टीय स्तर पर उठाने की नाकाम कोशिश कर रहा है. जबकि भारत यह स्पष्ट कर चुका है कि यह उसका आंतरिक मामला है.

मुहाजिर नेता ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान पिछले 72 सालों से वैश्विक मंच पर कश्मीर कार्ड खेल रहा है, जिसमें इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) और संयुक्त राष्ट्र शामिल हैं.

इसके अलावा आजकिया ने कहा कि पाक ने भारत में हिंसा को भड़काने के लिए आतंकवाद का सहारा लिया. गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने बुधवार को कहा था कि अगर कश्मीर में औपचारिक रूप से 'जिहाद' घोषित किया जाता है तो वो लोगों के सेनापति बन जाएगें.

पिछले महीने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून द्वारा मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया था कि हम जीत हासिल कर और भारत से कश्मीर को आजाद कराने के बाद ही जिहाद से वापस लौटेंगे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.