न्यूयॉर्क : कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अमेरिका में लॉकडाउन लागू किया गया था. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि सोमवार से न्यूयॉर्क अनलॉक के दूसरे चरण में प्रवेश करेगा.
क्यूमो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य कोरोना को हराने में सही रास्ते पर था. शनिवार को किए गए टेस्ट में पॉजिटिव केस की दर एक प्रतिशत से कम देखी गई.
गवर्नर ने कहा कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है. हम न्यूयॉर्क को सुरक्षित रूप से धीरे- धीरे फिर से खोल रहे हैं. राज्य सरकार समय पर सही जानकारी प्रदान करती रहेगी ताकि न्यूयॉर्क के लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें.
राज्य की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर बताया गया कि न्यूयॉर्क ने 664 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. 21 जून को पूरे राज्य में 1,142 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 15 मौतें हुईं हैं.
पढ़ें- कोरोना महामारी : ट्रंप ने कोविड-19 को बताया 'कुंग फ्लू', चीन पर साधा निशाना
बता दें कि अमेरिका में कोरोना के कुल 2,356,657 मामले हैं, जिसमें 980,355 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं. वहीं 122,247 लोगों की मौत हो चुकी है.
हम बात करें न्यूयॉर्क की तो यहां कोरोना के कुल 411,264 मामले हैं. इसमें 292,918 एक्टिव केस हैं और 31,215 लोगों की मौत हो चुकी हैं.