हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में आइटम सॉन्ग 'ऊ अंटावा' से दुनियाभर में छाने के बाद अब अपनी नई सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर चर्चा में हैं. 'सिटाडेल' इंडिया प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन है. इसमें सामंथा के साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लीड रोल में दिखेंगे. सामंथा ने इस सीरीज की शूटिंग काफी पहले शुरू कर दी है. एक्शन से लबरेज इस सीरीज की शूट के दौरान सामंथा चोटिल हो गई हैं और उन्होंने अपनी चोटें दिखाई है.
सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर अपने चोटिल हाथों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस के हाथों का क्या हाल हो गया है. सामंथा के हाथ पूरी तरह से जख्मी हैं, उनमें घाव के निशान साफ देखे जा सकते हैं.
इससे पहले सामंथा ने अपनी सीरीज की जानकारी दे एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में इस सीरीज के एक्शन सीन की प्रैक्टिस करती दिख रही थीं. सामंथा ने एक्शन डायरेक्टर यांचिक बेन की निगरानी में यह स्टंट किए थे.
सिटाडेल के बारे में जानें
सिटाडेल इंटरनेशनल सीरीज का इंडियन एडेप्शन है. रूसो ब्रदर्श ने इसे तैयार किया है. विदेशी 'सिटाडेल' सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में हैं. प्रियंका के साथ-साथ रिचर्ड मैडन और स्टेनली टुसी लीड रोल में दिखेंगे. प्रियंका चोपड़ा ने बीती रात (27 फरवरी) सिटाडेल से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है, जिस पर उनके पति निक जोनस समेत कई बॉलीवुड स्टार्स का शानदार रिएक्शन आया है. वहीं, सामंथा ने भी इस पर Yassss कमेंट किया है.
ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra Citadel First Look : प्रियंका चोपड़ा का 'सिटाडेल' से फर्स्ट लुक OUT, निक जोनस ने कहा- फायर है