मुंबई : कंगना रनौत बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. बॉलीवुड की 'झांसी की रानी' के नाम से मशहूर कंगना रनौत आज (23 मार्च) अपनी 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के लिए आभार व्यक्त किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कंगना ने अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक क्यूट इमोजी के साथ वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आज मेरे जन्मदिन पर मेरे दिल का संदेश.' वीडियो में बॉलीवुड 'क्वीन' देसी लुक में नजर आ रही हैं. इस खास मौके पर कंगना ने ग्रीन और पर्पल कलर की साड़ी का चुनाव किया है. इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन का हैवी हार, झुमका और कंगन कैरी किया है. लाइट मेकअप के साथ कंगना ने अपना लुक पूरा किया है.
कंगना का स्पेशल मैसेज
इस वीडियो में कंगना ने अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, कुल देवी, सद्गुरु, प्रशंसक का आभार व्यक्त करती हूं. इसके साथ ही मैं अपने निंदक, आलोचल ,शत्रु समेत उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त करती चाहती हूं, जिन्होंने कभी भी मुझे सफल महसूस नहीं होने दिया. हमेशा ही मुझे लड़ना सिखाया. किस तरह से आगे बढ़ते ही रहना है वो सिखाया. मैं उनकी भी सदा धन्यवाद. मेरा सरल स्वभाव है. सोच सरल है. आचरण सरल. मैं अक्सर लाभ-हानि से उठकर सबसे भविष्य के बारे में जो अच्छा रहे, उसी तरह का आचरण रखने की कोशिश करती हूं. अगर इसके चलते अगर किसी को ठेस पहुंचा हो तो उन लोगों से मैं माफी मांगना चाहती हूं. मुझे लगता है मेरा जीवन बहुत सौभाग्यपूर्ण है. मेरे दिल में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है. जय कृष्णा.'
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड क्वीन ने हाल ही में 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी की है. कंगना के पाइपलाइन में 'इमरजेंसी', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा', 'तेजस' और 'द अवतार: सीता' भी हैं.
यह भी पढ़ें : Kangana on Wikipedia : कंगना रनौत को लोग देते हैं बधाई, सफाई देते-देते परेशान हो गयी हैं परेशान