ETV Bharat / entertainment

इरा-नुपूर की सामने आईं वेडिंग तस्वीरें, रॉयल लुक में छाया कपल, आमिर खान का दिखा जेंटलमैन अंदाज - इरा और नुपूर

Ira Khan and Nupur Shikhare's Vows Ceremony Pictures : आमिर खान की बेटी इरा खान की झीलों के शहर उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. यहां देखें.

Ira Khan and Nupur Shikhare
इरा-नुपूर वेडिंग की तस्वीरें
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 11:27 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की अब विदाई हो चुकी है. बीती 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद इरा और नुपूर ने राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के आलीशान महल में शाही अंदाज में बीती 10 जनवरी को शादी रचा ली है. इस शादी में आमिर खान के कुछ खास मेहमानों को ही देखा गया. इसमें करीबी रिश्तेदारों के साथ न्यूली वेड कपल के खास दोस्तों को भी देखा गया था. इरा और नुपूर की इस शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं . अब इस शाही शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.

इरा और नुपूर शादी में काफी डैशिंग लगे. इरा ने अपनी Vows Ceremony के लिए व्हाइट कलर खूबसूरत गाउन चुना था. इस गाउन में इरा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं, नुपूर ने बेज कलर का थ्री-पीस पहना था. फिटनेस ट्रेनर नुपूर अपनी शादी में एक दम जेंटलमैन की तरह लग रहे थे.

वहीं, सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बेटी की Vows Ceremony में ब्लैक टक्सीडो पहन अपनी हैंडसमनेस का एक बार फिर परिचय दिया और उनकी पहली तलाकशुदा पत्नी रीना दत्ता ने ग्रे रंग की नेट साड़ी पहनी. आपको बता दें, इरा और नुपूर की Vows Ceremony उदयपुर की खूबसूरत झील और हरी वादियों के बीच हुई.

इरा और नुपूर की Vows Ceremony में परिजन, करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. इन सभी ने सोशल मीडिया पर इरा और नुपूर की वेडिंग सेरेमनी की सारी तस्वीरें धीरे-धीरे शेयर की और यह सिलसिला अभी भी जारी है.

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की अब विदाई हो चुकी है. बीती 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद इरा और नुपूर ने राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के आलीशान महल में शाही अंदाज में बीती 10 जनवरी को शादी रचा ली है. इस शादी में आमिर खान के कुछ खास मेहमानों को ही देखा गया. इसमें करीबी रिश्तेदारों के साथ न्यूली वेड कपल के खास दोस्तों को भी देखा गया था. इरा और नुपूर की इस शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं . अब इस शाही शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.

इरा और नुपूर शादी में काफी डैशिंग लगे. इरा ने अपनी Vows Ceremony के लिए व्हाइट कलर खूबसूरत गाउन चुना था. इस गाउन में इरा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं, नुपूर ने बेज कलर का थ्री-पीस पहना था. फिटनेस ट्रेनर नुपूर अपनी शादी में एक दम जेंटलमैन की तरह लग रहे थे.

वहीं, सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बेटी की Vows Ceremony में ब्लैक टक्सीडो पहन अपनी हैंडसमनेस का एक बार फिर परिचय दिया और उनकी पहली तलाकशुदा पत्नी रीना दत्ता ने ग्रे रंग की नेट साड़ी पहनी. आपको बता दें, इरा और नुपूर की Vows Ceremony उदयपुर की खूबसूरत झील और हरी वादियों के बीच हुई.

इरा और नुपूर की Vows Ceremony में परिजन, करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. इन सभी ने सोशल मीडिया पर इरा और नुपूर की वेडिंग सेरेमनी की सारी तस्वीरें धीरे-धीरे शेयर की और यह सिलसिला अभी भी जारी है.

Last Updated : Jan 11, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.