जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ में शादी की शहनाइयों के बीच मंगलवार को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए. कियारा और सिद्धार्थ ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद होटल की बावड़ी में 7 फेरों और 7 वचन लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कियारा ने पिंक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने व्हाइट कलर की एबरॉडी की शेरवानी पहनी थी. वहीं दूल्हे वालों ने गुलाबी रंग तो दुल्हन वालों ने गोल्डन रंग का साफा पहना था.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पहुंचीं जैसलमेर : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी सिड-कियारा की शादी के लिए मंगलवार को जैसलमेर पहुंचीं हैं. शादी में शरीक होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. मेहमानों की लिस्ट में दोनों परिवारों के करीबियों को ही शामिल किया गया है. शाहिद कपूर, करण जौहर, जूही चावला समेत कई सेलेब्स शादी में शामिल होने के लिए पहले ही जैसलमेर पहुंच गए थे.
सोमवार सुबह मेहंदी की रस्म और रात को संगीत संध्या के बाद मंगलवार सुबह हल्दी की रस्म हुई. इसके बाद सिद्धार्थ की बारात निकाली गई. बारात के लिए स्पेशल तौर पर दिल्ली से जीया बैंड बुलाया गया. सिद्धार्थ राजन नाम के सफेद घोड़ी पर बैठे और पंजाबी ढोल और संगीत के साथ बारात निकाली गई. इसके बाद होटल के कोर्टयार्ड में वरमाला कार्यक्रम आयोजित हुआ. सिद्धार्थ और कियारा को गुलाब के फूलों से बनी वरमाला पहनाई.
बावड़ी में कियारा-सिद्धार्थ ने लिए 7 फेरे : वरमाला के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने होटल सूर्यागढ़ की बावड़ी में 7 फेरे लिए. बता दें कि इस बावड़ी को होटल में होने वाली शादी समारोह में स्पेशल फेरों की रस्म के लिए ही बनाया गया है. इसके बीचों बीच मंडप और चारों ओर मेहमानों के बैठने की जगह है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए इसे फूलों से बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. शादी को लेकर होटल में विशेष सजावट की गई. खाने-पीने की व्यवस्था भी पूरे राजस्थानी राजशाही ठाठ को ध्यान में रखकर की गई है.
जैसलमेर की प्रसिद्ध मिठाई सर्व की गई : बॉलीवुड कपल की शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक प्रकार के वयंजन परोसे गए. इस कार्यक्रम की मेन्यू लिस्ट में जैसलमेर की प्रसिद्ध घोटुवां मिठाई को भी शामिल किया गया. शादी में आए सभी मेहमानों के लिए जैसलमेर के प्रसिद्ध धनराज राणमल भाटिया की दुकान के घोटुवां लड्डुओं को परोसा गया.
आम से खास शादियों में घोटूवां लड्डू की रहती है डिमांड : घोटूवां लड्डू जैसलमेर की फेमस मिठाई है. इसकी डिमांड इतनी है कि इसकी कम से कम 50 दुकानें अकेले जैसलमेर में हैं. हर आम से लेकर रॉयल वेडिंग में इसकी डिमांड रहती है. यह मिठाई देश भर में पसंद की जाती है. जैसलमेर के लोग जो देश के अलग अलग शहरों में रहते हैं वे भी ऑर्डर पर मंगवाते हैं.