ETV Bharat / entertainment

Aditya Roy Kapur : आदित्य रॉय के फैन ने की जबरदस्ती Kiss करने की कोशिश, लोग बोले- हो रहा उत्पीड़न - द नाइट मैनेजर हिंदी रिमेक

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फैन आदित्य को जबरदस्ती Kiss करती नजर आ रही है. महिला की इस हरकतों को देखकर लोग भड़क उठे है. लोगों ने कहा कि ये तो पूरा उत्पीड़न है.

Aditya Roy Kapur Fan Tries to Kiss Him
दित्य रॉय के फैन ने की जबरदस्ती Kiss करने की कोशिश
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 1:36 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद आदित्य बुधवार को मुंबई के एक थिएटर के बाहर अपने फैंस के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने उसने बातचीत की. इस दौरान एक महिला फैन ने उनके साथ सेल्फी ली और फिर उन्हें किस (Kiss) करने की कोशिश की. हालांकि आदित्य ने बड़े ही समझदारी से स्थिति को संभाल लिया.

सोशल मीडिया पर आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला फैन ने आदित्य रॉय को दो बार किस (Kiss) करने की कोशिश करती है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि यह महिला पहले सेल्फी लेने के लिए एक्टर के पास आती है. फोटो क्लिक कराने के बाद महिला फैन आदित्य के चेहरे की ओर बढ़ती है और उन्हें किस (Kiss) करने की कोशिश करती है. वह एक्टर से कहती है कि सर एक किस (Kiss) प्लीज. आदित्य मुस्कुराते हुए स्थिति को संभाल लेते है. महिला फिर आदित्य के हाथ को चूम कर चली जाती है. इस दौरान एक महिला आदित्य रॉय से पूछती है कि क्या आप दुबई से अभी आए है? इस पर आदित्य जवाब कहते हैं 'हां'.

आदित्य के इस वीडियो पर खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'इमेजिन, एक आदमी किसी एक्ट्रेस के साथ ऐसा करता तो अब तक उस हरासमेंट का केस दर्ज हो चुका होता.' वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'हे भगवान, ऐसा उत्पीड़न करना ठीक नहीं है. लोगों को क्या दिक्कत है, यह तो पूरा उत्पीड़न है.'

'द नाइट मैनेजर' कास्ट
'द नाइट मैनेजर' टॉम हिडलस्टन स्टारर मिनी सीरीज का रीमेक है. आदित्य रॉय कपूर की यह पहली स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है. 'द नाइट मैनेजर' में आदित्य के अलावा अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला और तिलोत्तमा शोम भी हैं. सीरीज 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. आदित्य के वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो-इन दिनों' में सारा अली के साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: The Night Manager का मोशन पोस्टर रिलीज, साथ में नजर आई आदित्य और अनिल कपूर की जोड़ी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद आदित्य बुधवार को मुंबई के एक थिएटर के बाहर अपने फैंस के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने उसने बातचीत की. इस दौरान एक महिला फैन ने उनके साथ सेल्फी ली और फिर उन्हें किस (Kiss) करने की कोशिश की. हालांकि आदित्य ने बड़े ही समझदारी से स्थिति को संभाल लिया.

सोशल मीडिया पर आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला फैन ने आदित्य रॉय को दो बार किस (Kiss) करने की कोशिश करती है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि यह महिला पहले सेल्फी लेने के लिए एक्टर के पास आती है. फोटो क्लिक कराने के बाद महिला फैन आदित्य के चेहरे की ओर बढ़ती है और उन्हें किस (Kiss) करने की कोशिश करती है. वह एक्टर से कहती है कि सर एक किस (Kiss) प्लीज. आदित्य मुस्कुराते हुए स्थिति को संभाल लेते है. महिला फिर आदित्य के हाथ को चूम कर चली जाती है. इस दौरान एक महिला आदित्य रॉय से पूछती है कि क्या आप दुबई से अभी आए है? इस पर आदित्य जवाब कहते हैं 'हां'.

आदित्य के इस वीडियो पर खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'इमेजिन, एक आदमी किसी एक्ट्रेस के साथ ऐसा करता तो अब तक उस हरासमेंट का केस दर्ज हो चुका होता.' वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'हे भगवान, ऐसा उत्पीड़न करना ठीक नहीं है. लोगों को क्या दिक्कत है, यह तो पूरा उत्पीड़न है.'

'द नाइट मैनेजर' कास्ट
'द नाइट मैनेजर' टॉम हिडलस्टन स्टारर मिनी सीरीज का रीमेक है. आदित्य रॉय कपूर की यह पहली स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है. 'द नाइट मैनेजर' में आदित्य के अलावा अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला और तिलोत्तमा शोम भी हैं. सीरीज 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. आदित्य के वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो-इन दिनों' में सारा अली के साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: The Night Manager का मोशन पोस्टर रिलीज, साथ में नजर आई आदित्य और अनिल कपूर की जोड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.