नागौर. लोकसभा सीट नागौर से एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को परबतसर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरे किया. बेनीवाल ने 20 से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान बेनीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 2 मई को डीडवाना में होनी वाली जनसभा के लिए लोगों से पहुंचने का आह्वान किया. तो कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर भी कटाक्ष किया.
2 मई को डीडवाना में होगी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा
वहीं जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने बताया कि उन्हें अब तक नागौर लोकसभा क्षेत्र में बहुत अच्छा रिस्पांस जनता की ओर से मिल रहा है. बेनीवाल ने बताया नागौर की जनता अब कांग्रेस की उम्मीदवार पर उनके पुराने संसदीय कार्यकाल पर जनता गुस्सा निकाल रही है. साथ ही 2 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए के समर्थन में सभा होने से कुछ सकारात्मक परिणाम नागौर लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिलेंगे.
कांग्रेस की सरकार इसलिए... यूपी से आए बदमाश अब राजस्थान में
हनुमान बेनीवाल ने ये भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि जनता में बहुत प्रभावी हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में अपराधों में कमी आई है और कानून व्यवस्था बहुत बेहतर ढंग से उनकी सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. साथ ही बताया की यूपी के बड़े अपराधी अब यूपी को छोड़कर चले गए है. लेकिन, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसलिए अपराधियों ने यहां डेरा जमा लिया.
उन्होंने ये भी बताया कि बेरोजगारों की समस्याओं को जल्द ही हल किया जाएगा. साथ ही नागौर से पिछड़ापन को निकाल कर विकसित जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा. नागौर जिले में जाट और राजपूत एकता की मिशाल बनकर पूरे प्रदेश लोकसभा चुनाव में सामने आएगी.
ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना
हनुमान बेनीवाल ने अपने दौरे के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर भी कटाक्ष किया. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया की मिर्धा को इतने भारी अंतर से हरा देंगे की भविष्य में चुनाव लड़ना भी भूल जाएगी.