जोधपुर. अगर आप भी वेबसाइट के जरिए अपना जीवनसाथी ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. जोधपुर में एक युवक को नामी वेबसाइट से लड़की पसंद करना भारी पड़ गया. दरअसल, सीकर के रहने वाले गिरधारी ने शादी करने के लिए वेबसाइट पर लड़की पसंद की, जिसने अपने आपको जोधपुर की रहने वाली बताया. इसके बाद दोनों मे बात शुरु हुई और 2 अक्टूबर की शादी तय हो गई. इसके बाद युवती ने गिरधारी को जोधपुर बुला लिया.
कपड़े और गहने लेकर जोधपुर पहुंचा पीड़ित : गिरधारी शादी के तय वक्त के मुताबिक 2 अक्टूबर को कपड़े और गहने लेकर जोधपुर पहुंच गया. जहां उसने युवती से मुलाकात की, इस दौरान युवती जिसका नाम नीतू था, उसने पूछा कि तुम जेवर और कपड़े लेकर आए हो ? गिरधारी ने हां किया. इसके बाद नीतू ने कहा कि मैं नजदीक में कपड़े बदलकर आती हूं, फिर गुरुद्वारे में शादी करेंगे.
गिरधारी ने विश्वास कर युवती को गहने और कपड़े सौंप दिये और दुल्हन के आने का इंतजार करने लगा. काफी वक्त निकल जाने के बाद भी नीतू वापस नहीं आई. फिर गिरधारी ने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया तो लगा कि उसके साथ धोखा हो गया है.
धारा-420 के तहत मामला दर्ज : काफी ढूंढने के बाद भी नीतू नहीं मिली तो गिरधारी निराश होकर वापस घर लौट गया. इसके बाद 19 अक्टूबर को उसने जोधपुर के उदय मंदिर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी. एफआईआर के मुताबिक गिरधारी अपने साथ 6 तोला सोना के आभूषण और कपड़े लेकर जोधपुर गया था. आभूषणों की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.