ETV Bharat / crime

जीवनसाथी बनने का वादा करने वाली दुल्हन निकली ठग, उड़ा ले गई 3 लाख के आभूषण - 3 लाख के आभूषण लेकर भागी युवती

राजस्थान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सीकर जिले के एक शख्स ने वेबसाइट पर लड़की पसंद की और शादी करने के लिए घर से आभूषण और दुल्हन के कपड़े लेकर जोधपुर चला गया. जहां युवती कपड़े पहने का बहाना बना कर साइड में चली गई और 3 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गई. जानिए क्या है पूरा मामला...

the-bride-who-promised-to-be-a-life-partner-absconded
जीवनसाथी बनने का वादा करने वाली दुल्हन निकली ठग
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 12:31 PM IST

जोधपुर. अगर आप भी वेबसाइट के जरिए अपना जीवनसाथी ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. जोधपुर में एक युवक को नामी वेबसाइट से लड़की पसंद करना भारी पड़ गया. दरअसल, सीकर के रहने वाले गिरधारी ने शादी करने के लिए वेबसाइट पर लड़की पसंद की, जिसने अपने आपको जोधपुर की रहने वाली बताया. इसके बाद दोनों मे बात शुरु हुई और 2 अक्टूबर की शादी तय हो गई. इसके बाद युवती ने गिरधारी को जोधपुर बुला लिया.

कपड़े और गहने लेकर जोधपुर पहुंचा पीड़ित : गिरधारी शादी के तय वक्त के मुताबिक 2 अक्टूबर को कपड़े और गहने लेकर जोधपुर पहुंच गया. जहां उसने युवती से मुलाकात की, इस दौरान युवती जिसका नाम नीतू था, उसने पूछा कि तुम जेवर और कपड़े लेकर आए हो ? गिरधारी ने हां किया. इसके बाद नीतू ने कहा कि मैं नजदीक में कपड़े बदलकर आती हूं, फिर गुरुद्वारे में शादी करेंगे.

गिरधारी ने विश्वास कर युवती को गहने और कपड़े सौंप दिये और दुल्हन के आने का इंतजार करने लगा. काफी वक्त निकल जाने के बाद भी नीतू वापस नहीं आई. फिर गिरधारी ने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया तो लगा कि उसके साथ धोखा हो गया है.

यह भी पढ़ें - जमवारामगढ़ हत्याकांड : सांसद राज्यवर्द्धन सिंह सहित BJP नेता और सामाजिक संगठन धरने पर, भारी पुलिस बल तैनात

धारा-420 के तहत मामला दर्ज : काफी ढूंढने के बाद भी नीतू नहीं मिली तो गिरधारी निराश होकर वापस घर लौट गया. इसके बाद 19 अक्टूबर को उसने जोधपुर के उदय मंदिर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी. एफआईआर के मुताबिक गिरधारी अपने साथ 6 तोला सोना के आभूषण और कपड़े लेकर जोधपुर गया था. आभूषणों की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. अगर आप भी वेबसाइट के जरिए अपना जीवनसाथी ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. जोधपुर में एक युवक को नामी वेबसाइट से लड़की पसंद करना भारी पड़ गया. दरअसल, सीकर के रहने वाले गिरधारी ने शादी करने के लिए वेबसाइट पर लड़की पसंद की, जिसने अपने आपको जोधपुर की रहने वाली बताया. इसके बाद दोनों मे बात शुरु हुई और 2 अक्टूबर की शादी तय हो गई. इसके बाद युवती ने गिरधारी को जोधपुर बुला लिया.

कपड़े और गहने लेकर जोधपुर पहुंचा पीड़ित : गिरधारी शादी के तय वक्त के मुताबिक 2 अक्टूबर को कपड़े और गहने लेकर जोधपुर पहुंच गया. जहां उसने युवती से मुलाकात की, इस दौरान युवती जिसका नाम नीतू था, उसने पूछा कि तुम जेवर और कपड़े लेकर आए हो ? गिरधारी ने हां किया. इसके बाद नीतू ने कहा कि मैं नजदीक में कपड़े बदलकर आती हूं, फिर गुरुद्वारे में शादी करेंगे.

गिरधारी ने विश्वास कर युवती को गहने और कपड़े सौंप दिये और दुल्हन के आने का इंतजार करने लगा. काफी वक्त निकल जाने के बाद भी नीतू वापस नहीं आई. फिर गिरधारी ने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया तो लगा कि उसके साथ धोखा हो गया है.

यह भी पढ़ें - जमवारामगढ़ हत्याकांड : सांसद राज्यवर्द्धन सिंह सहित BJP नेता और सामाजिक संगठन धरने पर, भारी पुलिस बल तैनात

धारा-420 के तहत मामला दर्ज : काफी ढूंढने के बाद भी नीतू नहीं मिली तो गिरधारी निराश होकर वापस घर लौट गया. इसके बाद 19 अक्टूबर को उसने जोधपुर के उदय मंदिर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी. एफआईआर के मुताबिक गिरधारी अपने साथ 6 तोला सोना के आभूषण और कपड़े लेकर जोधपुर गया था. आभूषणों की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.