उदयपुर. जिले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ की सीधी भर्ती परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021 Rajasthan) आयोजित की जा रही है. उदयपुर के 100 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. ऐसे में 58,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिनमें उदयपुर प्रतापगढ़ राजसमंद बांसवाड़ा जयपुर जोधपुर सहित प्रदेश के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
पहली पारी संपन्न : ग्राम विकास सीधी भर्ती परीक्षा का पहली पारी संपन्न हो चुकी है. ऐसे सभी सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न रही. इस दौरान परीक्षा देकर बाहर लौट रहे अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पेपर बड़ा ही रोचक था. हालांकि कुछ अभ्यर्थियों ने रीजनिंग और मैथ के सवाल कठिन बताएं, तो कुछ ने अच्छा पेपर बताया. पहली पारी में 73 फीसदी अभ्यर्थी एग्जाम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
पहली पारी में परीक्षा देकर आए कई अभ्यर्थियों ने इसे सामान्य स्तर का पेपर बताया. उन्होंने कहा गणित और रीजनिंग के कई सवाल थोड़े उलझन भरे पूछे गए थे. फिर भी पेपर का स्तर औसतन कहा जा सकता है. हर सेंटर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे. बिना मास्ट किसी को एंट्री नहीं मिली दो-दो जगह चेकिंग के बाद अभ्यथिर्यो को सेनेटाइजर से हेंडवॉश और ओरिजनल दस्तावेज दिखाने पर अंदर जाने दिया गया.
सुरक्षा में लगे 600 से अधिक पुलिसकर्मी : 2 दिनों तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उदयपुर में करीब 1 लाख 16 हजार अभ्यर्थी 2 दिन में परीक्षा देंगे. वहीं एग्जाम सेंटर पर शासन प्रशासन के अधिकारियों ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जिससे किसी तरह की कोई अनावश्यक गतिविधि परीक्षा में ना देखने को मिले. साथ ही विद्यार्थियों से उनके डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस के करीब 600 से अधिक जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं.
आईटी एक्सपर्ट की टीम पहुंची उदयपुर : इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल पर नकेल (Counterfeiting from Electronic Device) के लिए राज्य सरकार ने पहली बार आईटी एक्सपर्ट की टीम को उदयपुर सहित प्रदेश में भेजा है. उदयपुर के 100 परीक्षा केंद्रों पर करीब 300 आईटी एक्सपर्ट डिवाइस डिटेक्टर से गहनता से जांच की जा रही है. यह डिवाइस डिटेक्टर ब्लूटूथ जैसे किसी भी डिवाइडर को डिटेक्ट कर देगा. कोरोना प्रोटोकॉल के पालना करते हुए युवक-युवतियों का मास्क पहने हुए को प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही अभ्यर्थी की ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र और डाक्यूमेंट्स के साथ स्कैनिंग के नियमों के बाद उसे परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है.
27 और 28 दिसंबर को होगी परिक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021 Rajasthan) का प्रथम चरण 27 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय चरण 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इसी तरह से 28 दिसंबर को तीसरा चरण 10 से 12 बजे तक और चौथा चरण 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा.