उदयपुर. देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन भारत में सरकार द्वारा इस बढ़ते वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. इस लॉकडाउन के बाद पूरे देश में जनजीवन ठहर सा गया है. हमेशा आम जनता और वाहनों से आबाद रहने वाली सड़कें सूनी दिखाई देने लगी हैं.
शहर के पर्यटक स्थल खाली दिखाई दे रहे हैं. मंदिर में भी अब भगवान जनता को दर्शन नहीं दे रहे. ऐसा ही नजारा राजस्थान के उदयपुर में भी देखने को मिल रहा है. जिसे देश दुनिया में 'लेकसिटी' के नाम से भी जाना जाता है. उदयपुर में भी लॉकडाउन के बाद एक अलग नजारा देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: मुंबई के रास्ते बांसवाड़ा में Corona की घुसपैठ, यूं भेदा कुशलगढ़ का किला
लॉकडाउन ने बदल दी शहर की तस्वीर
ईटीवी भारत ने लॉकडाउन के बाद आप सभी को उदयपुर के वह प्रमुख स्थान दिखा रहा है. जिसे देखने के लिए देश-दुनिया के लोग उदयपुर पहुंचते हैं. आपको बता दें कि पहले और अब में उदयपुर काफी बदल गया है. उदयपुर में हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाले प्रमुख पर्यटक स्थल इन दिनों पूरी तरह से सुनसान और वीरान हैं. जबकि भीड़ से खचाखच भरी रहने वाली सड़कें खाली पड़ी हुई हैं.
आसमान बिल्कुल साफ, एक परिंदा भी नहीं...
आसमान में परिंदे भी नजर नहीं आ रहे हैं. सभी लोग अपने घरों में मौजूद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को फॉलो कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण में काफी कमी आई है. जिसके चलते विजिबिलिटी भी काफी बढ़ गई है. उदयपुर के शानदार महलों को आप आसानी से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया 'फेस शिल्ड', कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क
शहर में 4 कोरोना पॉजिटिव...
बता दें कि झीलों की नगरी उदयपुर में अब तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 670 को पार कर गया है. ऐसे में ईटीवी भारत भी आप सभी से अपील करता है कि आप अपने घर में रहें, क्योंकि बचाव ही उपचार है.
वीडियोग्राफी: यशवंत साहू