उदयपुर. भारत के उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शनिवार को भारतीय वायु सेना के विमान से उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अगवानी करने के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे. राज्यपाल के साथ ही राज्य सरकार के मंत्री अर्जुन बामणिया, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर आईजी, उदयपुर संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एसपी समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : CM अशोक गहलोत पहुंचे भीलवाड़ा...
यहां से उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से माउंट आबू के लिए रवाना हो गए. उप राष्ट्रपति आज फिर उदयपुर से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. बता दें कि उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का यह कार्यक्रम माउंट आबू के लिए था, लेकिन माउंट आबू में हवाई पट्टी ना होने के चलते भारतीय वायुसेना का विमान उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर लैंड हुआ और यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उप राष्ट्रपति और राजस्थान के राज्यपाल माउंट आबू पहुंचे.