उदयपुर. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. एक काका (चाचा) ने अपने ही भतीजे को गोली (Uncle shot his nephew in Udaipur) मार दी. गंभीर घायल भतीजे को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र भगोर गांव निवास पुष्पेंद्र को उसी के काका नरेंद्र ने गोली मार दी.
यह भी पढ़ें- शादी में डांस को लेकर चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी की पकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है. घटना किन कारणों से हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घायल का उपचार एमबी हस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.