उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि परिवहन साधनों के संचालन से जुड़े समस्त प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि हर वाहन का उपयोग करने वाला व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. बस, ट्रक, रिक्शा, जीप इत्यादि में बैठने वाला हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग से बैठे. एसपी डॉ. पचार शुक्रवार को यहां जिला परिषद सभागार में रेलवे, एयरपोर्ट, रोडवेज के साथ ट्रांसपोर्ट यूनियन, ट्रक यूनियन, बस यूनियन और टेम्पो यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
एसपी डॉ. पचार ने इस बात पर नाराजगी जताई कि वर्तमान में 90 प्रतिशत प्रकरणों में वाहनों में कोरोना गाइडलािन की पालना नहीं हो रही है और इनमें इनकी क्षमता के अनुसार और इससे अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है, जबकि इनमें पचास फीसदी की यात्रा ही अनुमति है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बस, जीप, रिक्शा इत्यादि ओवरलोड नहीं चलें और इसमें यात्रियों को बैठाने से पहले ही ड्राइवर-कंडेक्टर यात्रियों के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने के निर्देश दें.
उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की निगेटिव आरटीपीसीआर मांगने के बाद ही यात्रा के लिए अनुमत करें और उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पाबंद करें. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की अनुपालना करें तथा पुलिस-प्रशासन को सख्ती अपनाने के लिए मजबूर नहीं करें. बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर ने कोरोना संक्रमण की स्थितियों की गंभीरता को बताते हुए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें- पुजारी की मौत का मामला: मंत्री बीडी कल्ला से मिला सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधि मंडल
इस मौके पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने रेलवे यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए किए जा रहे प्रबंधों और 45 वर्ष से उपर के 90 प्रतिशत स्टाफ के वैक्सीनेशन होने की जानकारी दी. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा आगामी दिनों में होने वाले वैक्सीनेशन कैंप के बारे में बताया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.