उदयपुर. जिले में नगर निगम चुनाव के मतदान में अब कुछ ही घंटे का वक्त शेष रहा गया है, इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस बार उदयपुर की जनता भाजपा के जूठे प्रलोभन में नहीं आएगी और कांग्रेस पार्टी को अपना वोट देगी.
इस दौरान व्यास ने कहा कि इस बार उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा और हम सिर्फ सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष को भी साथ लेकर उदयपुर के विकास के लिए काम करेंगे. इस दौरान व्यास ने कहा कि हम जनता से अपने काम के आधार पर वोट की भीख मांगेंगे और मुझे पूरा विश्वास है उदयपुर की जनता सर्वांगीण विकास के लिए इस बार कांग्रेस पार्टी को वोट देगी.
पढ़ें- राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल
इस दौरान गिरिजा व्यास ने राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कटारिया कुछ भी कह देते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि वह जो भी कहे रहे हैं वो सच हो. साथ ही उन्होंने कहा कि उदयपुर की जनता समझदार है और इस बार जनता उदयपुर नगर निगम में परिवर्तन लाने के मूड में है.