उदयपुर. पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने शहर के प्रतापनगर के सी क्लास कॉलोनी में मंगलवार को हुई चैन स्नेचिंग की लूट के आरोपियों को चौबीस घंटों में ही पकड़ लिया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सी क्लास कॉलोनी में एक महिला के साथ 2 बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं बुधवार को पुलिस ने इस मामले में राहुल और यशपाल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- करौली : हिण्डौन सिटी में चोरों का कहर...कहीं लूट तो कहीं चोरी पर भड़के लोग
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन दोनों की पहचान की और इन्हें भटेवर से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो चोरी की थी. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूर्व में की गई वारदातों का भी पता लगाया जा सके.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं लगातार चोरी और चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है ऐसे में पुलिस द्वारा 24 घंटों में अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई अब देखना होगा कि आम जनता में विश्वास पैदा कर पाती है.