सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व बस्सी गांव से मोटरसाइकिल चोरी होने पर पुलिस की गठित टीम ने मोटरसाइकिल चोर समेत तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. बस्सी गांव निवासी कैलाश सालवी की मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई के निर्देश में गिरफ्तार किया गया.
इस बीच अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, वृताधिकारी नारायण सिंह के नेतृत्व में सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर लाल, किशोर सिंह ,गोपाल कृष्ण ,सुशील कुमार, विक्रम सिंह समेत पुलिस का दल गठित कर संदिग्ध अपराधियों पर कड़ी नजर के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेराड गांव के भोलाई फला निवासी नाथू, पुत्र मोगा मीणा को रविवार को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के सामने मोदी की दो टूक- कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं होगी
पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभियुक्त शातिर है. पूर्व में सलूंबर, गोवर्धन विलास और आसपुर थाना क्षेत्र में करीब दर्जनभर नकबजनी और लूट की वारदात कर चुका है और अधिकांश थानों का वांछित अपराधी हैं.