उदयपुर. जिले में शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर तीखे बने रहे. तेज धूप और लू के थपेड़ों ने शहर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य देव के तल्ख मिजाज के आगे लोग बेहाल नजर आए. वहीं, शहर का तापमान दोपहर 12 बजे तक 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदयपुर में प्रचंड गर्मी के चलते शहर की सभी प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं. जिसके चलते शहर में पेयजल संकट की स्थिति खड़ी हो गई है. ऐसे में शहर वासियों के साथ अब उदयपुर में जलदाय विभाग को भी इंतजार है तो सिर्फ इंद्रदेव की मेहरबानी. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक उदयपुर में गर्मी का असर जारी रहेगा और शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.