ETV Bharat / city

राजस्थान में कांग्रेस का सफाया होगा और भाजपा करेगी राज: अर्जुन लाल मीणा

जिले के सांसद अर्जुन लाल मीणा शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिला परिषद स्थित नवीन सांसद कार्यालय का विधि विधान से शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 12:46 PM IST

udaipur mp arjun lal meena interview, udaipur news
सांसद अर्जुन लाल मीणा...

उदयपुर. जिले के सांसद अर्जुन लाल मीणा शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिला परिषद स्थित नवीन सांसद कार्यालय का विधि विधान से शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार खुद के लड़ाई-झगड़े से ही डूबेगी. उन्होंने कहा कि इनमें वर्चस्व की लड़ाई है और यह सरकार अगर अपने कर्मों से डूब रही है. हम कुछ नहीं कर रहे.

अर्जुन लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा...

पढ़ें: सांगोद विधायक ने CM को लिखा पत्र, अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने देश में कृषि कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इसे कांग्रेस ने मुद्दा बनाने का काम किया. हम कांग्रेस से ही सवाल करते हैं कि आपने कई वर्षों तक देश में राज किया, लेकिन किसानों को लेकर क्या कुछ किया हो तो हमें बताएं. प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी, स्वामीनाथन की रिपोर्ट देश में लागू की, किसान सम्मान निधि हर छोटे से बड़े किसान को पैसा देने का काम किया. मीणा ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अपने समर्थक दलों के साथ खड़ी हुई है. खाली वोटों की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान के हितों और कल्याण की बात करने वाला कोई व्यक्ति है, तो नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार है.

पढ़ें: IB के अलर्ट के बाद राजस्थान में BJP विधायकों और सांसदों की सुरक्षा बढ़ाई गई

उन्होंने डूंगरपुर में कांग्रेस और भाजपा के गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि देश किसी एक पार्टी का नहीं, इस पर सबका अधिकार है. लेकिन, ऐसा असामाजिक, असंवैधानिक लोग जैसे विचार वाले व्यक्ति जो आगे आएंगे, तो उन्हें रोकने के लिए हम सब को एक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि जो पिछले दिनों घटनाक्रम हुआ हाईवे 3 दिन तक बंद रहे. निर्दोष लोगों को गाड़ियां जला दी गई. स्वतंत्र देश में डराने और धमकाने की राजनीतिक नहीं होगी.

वहीं, मीणा ने बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले का निंदा करते हुए कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वहीं, उन्होंने पंचायती राज चुनाव में मिली बेहतरीन जीत की तारीफ करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को नकारने का काम किया है.

उदयपुर. जिले के सांसद अर्जुन लाल मीणा शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. उन्होंने जिला परिषद स्थित नवीन सांसद कार्यालय का विधि विधान से शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार खुद के लड़ाई-झगड़े से ही डूबेगी. उन्होंने कहा कि इनमें वर्चस्व की लड़ाई है और यह सरकार अगर अपने कर्मों से डूब रही है. हम कुछ नहीं कर रहे.

अर्जुन लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा...

पढ़ें: सांगोद विधायक ने CM को लिखा पत्र, अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने देश में कृषि कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इसे कांग्रेस ने मुद्दा बनाने का काम किया. हम कांग्रेस से ही सवाल करते हैं कि आपने कई वर्षों तक देश में राज किया, लेकिन किसानों को लेकर क्या कुछ किया हो तो हमें बताएं. प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी, स्वामीनाथन की रिपोर्ट देश में लागू की, किसान सम्मान निधि हर छोटे से बड़े किसान को पैसा देने का काम किया. मीणा ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अपने समर्थक दलों के साथ खड़ी हुई है. खाली वोटों की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान के हितों और कल्याण की बात करने वाला कोई व्यक्ति है, तो नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार है.

पढ़ें: IB के अलर्ट के बाद राजस्थान में BJP विधायकों और सांसदों की सुरक्षा बढ़ाई गई

उन्होंने डूंगरपुर में कांग्रेस और भाजपा के गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि देश किसी एक पार्टी का नहीं, इस पर सबका अधिकार है. लेकिन, ऐसा असामाजिक, असंवैधानिक लोग जैसे विचार वाले व्यक्ति जो आगे आएंगे, तो उन्हें रोकने के लिए हम सब को एक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि जो पिछले दिनों घटनाक्रम हुआ हाईवे 3 दिन तक बंद रहे. निर्दोष लोगों को गाड़ियां जला दी गई. स्वतंत्र देश में डराने और धमकाने की राजनीतिक नहीं होगी.

वहीं, मीणा ने बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले का निंदा करते हुए कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वहीं, उन्होंने पंचायती राज चुनाव में मिली बेहतरीन जीत की तारीफ करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को नकारने का काम किया है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.