उदयपुर. फिल्मी गीत पर थिरकते लोगों का यह वीडियो किसी शादी या समारोह का नहीं बल्कि उदयपुर शहर में चुनाव प्रचार के दौरान का एक हिस्सा है. दरअसल, उदयपुर नगर निगम चुनाव में आम जनता को रिझाने के लिए पार्षद प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उदयपुर के वार्ड नंबर 57 से. जहां भाजपा के पार्षद उम्मीदवार छोगालाल भोई जनता से वोट अपील करने पहुंचे थे. लेकिन, इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने छोगालाल से डांस करने का आग्रह कर दिया. जिसके बाद तो छोगालाल भी खुद अपने आपको रोक नहीं पाए और जमकर नाचने लगे. इसके बाद यह वीडियो अब उदयपुर और आसपास के कई जिलों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शहर में बीती रात एक कार्यक्रम में पहुंचे छोगालाल जनता से वोट अपील कर रहे थे. लेकिन, इसी दौरान जनता ने उनसे डांस करने की अपील की. जिसके बाद में जनता की मनुहार पर पार्षद प्रत्याशी खुद को रोक नहीं पाए और अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए जमकर नाचने लगे. अब भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में छोगालाल अपनी पुत्री के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पुष्कर मेले ने बनाया रिकॉर्ड, 2000 महिलाओं का घूमर नृत्य इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
उदयपुर में नगर निकाय चुनाव का सियासी घमासान शुरू हो चुका है. ऐसे में जनता को रिझाने के लिए पार्षद प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. आपको बता दें कि उदयपुर में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि जहां 8 नवंबर है तो वहीं सिंबल जारी करने की तिथि 9 नवंबर है. जिसके बाद 16 नवंबर को उदयपुर में मतदान होगा. जबकि 19 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी.