उदयपुर. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शहर वासियों से धैर्य रख संयम बरतने की अपील की गई है. उदयपुर कलेक्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उदयपुर में कोरोना संक्रमण के क्षेत्र में ही सिमटा हुआ है. ऐसे में हमें कुछ वक्त और एहतियात बरतने की जरूरत है, ताकि कोरोना वायरस शहर में न फैल सके.
वहीं कलेक्टर ने शहरवासियों से कोरोना वायरस की जंग से जीतने की भी अपील की. साथ ही कहा कि हमें इस वायरस से डरना नहीं है, बल्कि हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है. उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने बताया कि उदयपुर की जनता ने अब तक जिस तरह से सावधानी बरती उसी का नतीजा है कि उदयपुर में अब तक सिर्फ 354 संक्रमित मरीज ही मिले हैं. अगर जनता सावधानी नहीं बरतती तो यह संख्या 3 हजार पार कर सकती थी. वहीं उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने शहरवासियों से नियमों की पालना करने की अपील की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही.
यह भी पढ़ेंः पूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप
बता दें कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन उदयपुर में नौ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. नगर निगम क्षेत्र को कंटेंपररी जोन घोषित कर दिया गया है.