उदयपुर. जिले के 70 वार्डों में 205 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल 3 लाख 86 हजार 501 मतदाता 16 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शहर में कुल 323 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगा. वहीं उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए शनिवार को मतदान होगा.
आपको बता दें कि मतदान के लिए उदयपुर में कुल 323 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसमें 3 लाख 86 हजार 501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उदयपुर में 70 वार्डों पर कुल 205 प्रत्याशी इस बार चुनावी रण में है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी के साथ ही उदयपुर बदलाव दल, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिले में जहां 16 नवंबर को मतदान होना है तो वहीं 19 नवंबर को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें. उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना तो ग्रामसभा की तर्ज पर बनेगी वार्ड सभा: रघुवीर मीणा
जिसके बाद में 26 नवंबर को उदयपुर में महापौर पद का चुनाव होना है. ऐसे में जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से उदयपुर में अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता लगाया गया है. उदयपुर के अलावा कानून नगरपालिका के भी 20 वार्डों के लिए निर्धारित 20 मतदान केंद्रों पर 9 हजार 872 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष भी देखने को मिलेगा. जिसके चलते उदयपुर नगर निगम का यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
श्रीगंगानगर नगर परिषद चुनाव में 24 संवेदनशील बूथ घोषित
श्रीगंगानगर के नगर परिषद चुनाव में 24 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है. जहां इन बूथों पर रुपए और उपहार में सामान बंटने की आशंका है. चुनाव आयोग के अनुसार इन बूथों पर झगड़ा भी होने की आशंका है और मतदान को प्रभावित भी किया जा सकता है.
आयोग इन बूथों पर पुलिस का हथियारबंद जाब्ता तैनात करेगा. आयोग के अनुसार ऐसे बूथों को सवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर पिछले दस सालों में गड़बड़ियां हुई हैं. इन बूथों पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए आयोग ने इन्हें संवेदनशील मानते हुए इन पर कड़ी सुरक्षा रखने के लिए कदम उठाये हैं. जिससे वोटिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो.
यह भी पढ़ें. राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल
शहर में अंबेडकर राजकीय कालेज का कमरा नंबर 24, देव नगर, पुरानी आबादी का बाल मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल, सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों के कुल 24 बूथों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील घोषित किया है. रिटर्निंग अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि इन बूथों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा की ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए दो ईवीएम दी गयी है. जिससे एक ईवीएम को सेट करके तैयार की जा सके.
फलोदी में 38 वार्डों के लिए होगा मतदान, दो पार्षद पूर्व में हुए निर्विरोध निर्वाचित
जोधपुर के फलोदी नगर पालिका में शनिवार को मतदान होगा. इसके लिए कांग्रेस, भाजपा के अलावा निर्दलीय भी बड़ी संख्या में मैंदान में है. फलोदी के 40 में से 38 वार्डों के लिए मतदान होने जा रहा है. दो वार्डों में पहले से ही भाजपा और कांग्रेस की एक-एक महिला पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं. वर्तमान में 38 वार्डों के लिए 108 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं कुल 13 महिलाएं भी पार्षद चुनी जाएगी. फलोदी के 40 वार्डों के लिए 38 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
बता दें कि फलोदी में वर्तमान में भाजपा का बोर्ड है. भाजपा ने जोधपुर नगर निगम के महापौर घनश्यमा ओझा को फलोदी चुनाव का प्रभारी बनाया है. ओझा ने दावा किया की भाजपा एक फिर अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रहेगी. फलोदी विधानसभा सीट भी लगातार दो बार से भाजपा के पब्बाराम विश्नोई के कब्जे में है. बिश्नोई भी फलोदी में नगर पालिका चुनाव में पूरी भूमिका निभा रहे हैं. भाजपा ने यहां एंटी इंकबेंसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान पालिकाध्यक्ष कमल जोशी और उपाध्यक्ष दीपक सोनी को मैदान में नहीं उतारा है.