उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को संकल्प पत्र जारी किया गया. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया समेत भाजपा के कई आला नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर उदयपुर में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद क्या कार्य करवाए जाएंगे, उसकी जानकारी दी गई. साथ ही नगर निगम के 5वीं बोर्ड में क्या-क्या विकास कार्य हुए, उनका भी लेखा-जोखा पेश किया.
बता दें कि इस दौरान उदयपुर से विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर को सबसे सुंदर शहर बनाने का दावा किया. साथ ही आने वाले 5 साल की कार्य योजना भी पेश की.
यह भी पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टर्स फिर आंदोलन की राह पर, आज काली पट्टी बांधकर जताएंगे अपना विरोध
करोड़ों रुपए किए खर्च
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमने शहर को सुंदर बनाने में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. भविष्य में भी शहर को विकसित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. स्मार्ट ट्रांसपोर्ट से लेकर उदयपुर की झीलों और पेयजल व्यवस्था के साथ ही उद्यानों और स्टेडियम को विकसित करना इस बार हमारा लक्ष्य होगा.