उदयपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मगंलवार को उदयपुर प्रवास पर है. इस दौरान मेघवाल ने उदयपुर के 100 फीट रोड पर स्थित एक गार्डन में आयोजित एससी मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की.
बता दें कि मेघवाल ने इस मौके पर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ कार्यकर्ताओं को गिनाते हुए निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान मेघवाल के साथ राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित उदयपुर के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं मेघवाल ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए अनुसूचित मोर्चे के कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर की खूब तारीफ की. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी उदयपुर नगर निगम के 25 सालों के कार्यों को सबके बीच रखते हुए वापस बीजेपी का बोर्ड बनने का दावा किया.
बता दें कि इस सम्मेलन में दोनों ही राजनेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर जहां जमकर निशाना साधा तो वहीं सभी से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनाने की भी अपील की. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की जनता 16 नवंबर को किस पार्टी के पक्ष में मतदान करती है.