उदयपुर. बार एसोसिएशन चुनाव के चलते गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने का दूसरा दिन था. इसके साथ ही न्यायलय परिसर में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश द्विवेदी ने बताया कि 22 दिसंबर को होने वाले बार एसोसिएशन कार्यकारिणी 2020 के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भरने के दूसरे दिन भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और लाइब्रेरी सचिव के लिए आवेदन आए है.
पढ़ेंः स्पेशल: रियासत काल की शान कही जाने वाली 'जैत सागर झील' अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही, विकास की दरकार
बता दें इस बार उदयपुर में अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में आ रहे है. जिनमें मनीष शर्मा, रामलाल जाट, चेतन पूरी गोस्वामी, गिरिजा शंकर और हुक्मराज सिंह राणावत शामिल है. इन दावेदारों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
वहीं 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना होगी. वहीं उदयपुर बार एसोसिएशन में वर्तमान में कुल 2हजार 401 अधिवक्ता सदस्य हैं, जो बार एसोसिएशन 2020 की कार्यकारिणी के चुनाव में मतदान करेंगे.