उदयपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. लेकिन बीते कुछ दिनों से राम के वंशज को लेकर देश में एक नई बहस छिड़ गई है. जयपुर के बाद अब उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्यों ने भी खुद को भगवान राम का वंशज करार दिया है.
पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का कहना है कि हम राम के वंशज हैं और हम चाहते हैं कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने. वहीं, अरविंद सिंह ने यह भी कहा कि हमें अयोध्या में किसी भी तरह की कोई संपत्ति नहीं चाहिए. हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत चाहिए, अब हमें सिर्फ राम मंदिर चाहिए.
पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा खोलेगी अपने पत्ते
आपको बता दें कि हाल ही में जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने खुद को राम का वंशज बताया था. जिसके बाद उदयपुर के पूर्व राजघराने के महेंद्र सिंह मेवाड़ और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी खुद को राम का वंशज करार दिया था. ऐसे में आज अरविंद सिंह मेवाड़ ने खुद को राम का वंशज बताने के साथ ही जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात कही.