उदयपुर. भारतीय रेलवे के यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही उदयपुर से अहमदाबाद बड़ी रेल लाइन का सफर भी जल्द शुरू (Udaipur Ahmedabad Broad Gauge line) होगा. इसके लिए अधिकारियों से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेलवे के हालातों में लगातार सुधार हो रहा है. 2014 से पहले रेलवे के क्या हालात थे और आज क्या हालात हैं. यह हम सबके सामने है. रमेश चंद्र ने कहा कि भारतीय रेलवे की लगातार स्थितियां सुधर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में वंदे भारत जैसी ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थानः रेल मंत्री ने दी मेवाड़ को सौगात, कहा- मोदी सरकार देश के विकास को नई दिशा दे रही
निरीक्षण के अन्तर्गत प्रतीक्षालय, बुकिंग, प्लेटफार्म, सफाई व्यवस्था, स्टेशन परिसर, शिशु आहार कक्ष, खानपान इकाइयां, पानी की व्यवस्था, बुक स्टॉल, शौचालय, मशीन सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, क्षेत्रीय प्रबंधक बद्रीप्रसाद स्वामी सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उदयपुर सिटी स्टेशन पर स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात यात्री सेवा समिति ने रेल अधिकारिओं के साथ बैठक की. यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.