ETV Bharat / city

उदयपुर से गुजरेगी हाई स्पीड रेल, एडीएम बुनकर को बनाया नोडल अधिकारी

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:28 PM IST

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं उनके प्रतिनिधियों को सहयोग करने तथा परियोजना से संबंधित कार्यां में जिला स्तर पर एक समन्वय स्थापित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

High speed train in udaipur, udaipur news
उदयपुर से गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन

उदयपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं उनके प्रतिनिधियों को सहयोग करने तथा परियोजना से संबंधित कार्यां में जिला स्तर पर एक समन्वय स्थापित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बुनकर समय समय पर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-गांधीनगर-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए डीपीआर का कार्य सौंपा गया है. इस परियोजना का 653 किमी हिस्सा उदयपुर सहित राज्य के 7 जिलों में से गुजरता है. प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कॉरिडोर एक उच्च प्राथमिकता की परियोजना है, जिसका पर्यवेक्षण उच्च स्तर से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू

टीएडी राज्यमंत्री आज उदयपुर में

High speed train in udaipur, udaipur news
उदयपुर से गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया मंगलवार 23 मार्च की रात्रि 8 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे. वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. मंत्री बामनिया बुधवार 24 मार्च की सुबह 11.30 बजे टीएडी आयुक्तालय में माननीय राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से वीसी के माध्यम से जुडेंगे. वे शाम 6 बजे बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. टीएडी मंत्री बामनिया 2 अप्रैल सुबह 10 बजे पुनः उदयपुर आएंगे तथा टीएडी आयुक्तालय में विभागीय अधिकारियों से साथ बैठक लेंगे. वे सायं 6 बजे बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

उदयपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं उनके प्रतिनिधियों को सहयोग करने तथा परियोजना से संबंधित कार्यां में जिला स्तर पर एक समन्वय स्थापित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बुनकर समय समय पर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों अनुरूप कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-गांधीनगर-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए डीपीआर का कार्य सौंपा गया है. इस परियोजना का 653 किमी हिस्सा उदयपुर सहित राज्य के 7 जिलों में से गुजरता है. प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कॉरिडोर एक उच्च प्राथमिकता की परियोजना है, जिसका पर्यवेक्षण उच्च स्तर से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू

टीएडी राज्यमंत्री आज उदयपुर में

High speed train in udaipur, udaipur news
उदयपुर से गुजरेगी हाई स्पीड ट्रेन

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया मंगलवार 23 मार्च की रात्रि 8 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे. वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. मंत्री बामनिया बुधवार 24 मार्च की सुबह 11.30 बजे टीएडी आयुक्तालय में माननीय राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक से वीसी के माध्यम से जुडेंगे. वे शाम 6 बजे बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. टीएडी मंत्री बामनिया 2 अप्रैल सुबह 10 बजे पुनः उदयपुर आएंगे तथा टीएडी आयुक्तालय में विभागीय अधिकारियों से साथ बैठक लेंगे. वे सायं 6 बजे बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.