ETV Bharat / city

उदयपुर के सरगना बांध में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत

उदयपुर के सरगना बांध में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. साथियों के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सरगना बांध,  दो युवक डूबे, उदयपुर समाचार , Sargana Dam,  two young men drowned
सरगना बांध में दो डूबे
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:49 PM IST

उदयपुर. जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के सरगना बांध में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ बांध पर गया था. यहीं पर नहाने के दौरान गहरे पानी में समा गया.

हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस और अन्य लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-धौलपुर: पार्वती नदी की रपट पार करते ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत दो लोग बहे, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वल्लभनगर इनायत अली बुधवार को अपने मित्रों के साथ बांध के पर नहाने पहुंचा था. इनायत नहा रहा था तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया. दोस्त को डूबता देख एक अन्य साथी ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही ज्यादा गहराई में चले गए और डूब गए.

वहीं जब अन्य साथियों ने यह हादसा देखा तो शोर मचाया जिसपर काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे. ग्रामीणों ने कई जतन कर युवकों के शव को बाहर निकाला. तब तक सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को वल्लभनगर सीएचसी ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों के शव को मुर्दाघर में रखवाया है.

उदयपुर. जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के सरगना बांध में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ बांध पर गया था. यहीं पर नहाने के दौरान गहरे पानी में समा गया.

हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस और अन्य लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-धौलपुर: पार्वती नदी की रपट पार करते ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत दो लोग बहे, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वल्लभनगर इनायत अली बुधवार को अपने मित्रों के साथ बांध के पर नहाने पहुंचा था. इनायत नहा रहा था तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया. दोस्त को डूबता देख एक अन्य साथी ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही ज्यादा गहराई में चले गए और डूब गए.

वहीं जब अन्य साथियों ने यह हादसा देखा तो शोर मचाया जिसपर काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे. ग्रामीणों ने कई जतन कर युवकों के शव को बाहर निकाला. तब तक सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को वल्लभनगर सीएचसी ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों के शव को मुर्दाघर में रखवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.